Whatsapp se paise kaise kamaye

आज के समय में whatsapp कौन नही नही चलता होगा । आज हर कोई व्हाट्सएप यूज करता है । लेकिन सवाल ये है कि whatsapp se paise kamaye ?? जी आप सही पढ़ रहे है । आज के हमारे इस आर्टिकल का टाइटल whatsapp se paise kamane के बारे में है । जिसमे आप जानेंगे  की आखिर कैसे कोई केवल व्हाट्सएप का उपयोग करके पैसा कमा सकता है वो भी केबल घर बैठे बैठे ।  

Whatsapp एक chat application है जो की एक दम फ्री है । इसमें हम लोगों से बाते कर सकते है । आज whatsapp की सबसे खूबसूरत बात ये है को इसमें आपको 100% निजता की सुरक्षा मिलती है। अर्थात आप इसमें किसी से भी कर सकते हो लेकिन आपके अलावा ये कोई ओर नही पढ़ सकता ।  इसलिए ये एक ओर से अच्छा एप्लीकेशन है । आपका इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हो ।

अब आप पूछेंगे आखिर ये कैसे possible है। दोस्तों ये एक दम possible है और आसान है । व्हाट्सएप पर कही ऐसे फीचर्स है जिसका हम सही तरीके से उपयोग करके इंटरनेट से पैसा बना सकते है ।

Important Point before Earn money from whatsapp

सबसे पहले आपको इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए जिसे आपको पता रहे को अभी क्या ट्रेंड चल रहा है या फिर कौनसा कहा पर ऑफर चल रहा है । जिसका आप लाभ उठा सके । दूसरा आपको व्हाट्सएप के बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए । क्युकी उसके फीचर्स से ही हम पैसे बना पायेंगे ।

Whatsapp se paise kaise kamaye ?

दोस्तों whatsapp se paise kamane के लिए भी सबसे पहले अपने ग्रुप बनाने होंगे जिससे हम जायदा लोगों को एक साथ approach  कर सकेंगे । इसके लिए हम सभी लोगों को जिन्हे हम भेजना चहते है उनका एक ग्रुप बना ले ।

अब आप इंटरनेट में ऐसे चीज की खोज करे जो आपके ग्रुप के लोगों के लिए उपयोगी और वो लोग उस को खरीदे या उसका उपयोग करे।  क्युकी जब तक डिमांड नही होगी तब तक आप वो का नही कर पाएंगे । इसलिए आप देके की उनकी need क्या है ??

अगर हम ऐसे एक छोटा सा exmaple लेटे है । अगर फैमिली ग्रुप्स को Ludo games के जरिए सभी को एक साथ जोड़ दे और सभी को Ludo game खेलने को बोले तो हो सकता है । उसमे से ज्यादातर लोग ये पसंद करेंगे ।

इसलिए आप इस तरीके का उपयोग करके एक ऐसा एप्लिकेशन सर्च करे जो एक अच्छा ludo app हो और आप उसको share करे और new account बनाए तो आपको भी उसके बदले में पैसे मिले .।

लगता है आपको हमारी बात सही से समझ आई होगी । तो इस तरह से आप पहला तरीका है उपयोग कर सकते है । और ऐसा करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है । ऐसे बोहत सारे app है जिन्हे आप समय समय पर ग्रुप्स में डालोगे तो आपको पैसा आता रहेगा ।

Read More : 100 $ daily Paisa Kaise Kamae

अगर एफिलिएट करना चाहते है तो ये दूसरा तरीका भी आपके लिए बहुत ही कामगार होगा । इसमें भी आप पहले तरीके में बताए तरीके से हो पैसा बना सकते है ।

अगर आपको affilite नही पता है तो चलिए पहले इसके बारे में जानते है । कुछ कम्पनी या app इसी होती है जो अपना product sell करना चाहते है । लेकिन ज्यादा लोग उस app tak नही पहुंच पाते है । तो इसके लिए वो एप्लिकेशन या कम्पनी लोगों को एफिलिएट के जरूर एक प्रोग्रोगम बनाती है । और उसमे आप जैसे लोगों को बताती है कि अगर आप हमारा ये product sell करोगे तो आपकों उसके बदले में कुछ पैसा दिया जाएगा ।  जो हो सकता है । वो % में दे जैसे जितने peoduct का cost होगा उसका लगभग 5- 8% के बीच में रहता है ।

लेकिन अगर आप थोड़ा रिसर्च करोगे तो आपको इससे ज्यादा और अच्छा app मिल जायेगा । आप सेल करोगे तो शायद 50% तक कमीशन मिल सकता है ।

उम्मीद करता है आपको इस तरह से अच्छे से समझ आया होगा । अब आप affiliate kya hota hai ? तो आप इस तरीके से पैसा बना सकते है ।

अगर आप ब्लॉगर है तो ये तरीका भी आपके लिए आपकी काम गार हो सकता है । क्युकी सोशल मीडिया से जब लोग आप लिखे हुए आर्टिकल पढ़ते है तो अच्छा impress होता है । आप समझ रहे होंगे किसकी बात कर रहा है ??  चलो आपको बत्ताता हु।

आप whatsapl se apne Blog का traffic बड़ा कर सकते है ।  कैसे ? देखो अगर आप ब्लॉगर यूज करते है तो आप चाहेंगे कि आप के ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग आए और आप का आर्टिकल पढ़ेंगे जिससे आपका वेबसाइट का ट्रैफिक बड़ जाए और आपको अच्छा earning हो । इसलिए आप अपने whatsapp groups की मदद से ट्रैफिक बड़ा सकते है ।  ये आसन है । आशा है आपको समझ आया होगा ।

Conclusion :

दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिससे आप आसानी से और बेहतरीन तरीके से पैसे कमा सकते है । उम्मीद करते है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको सीखने को मिला हो तो हम जरूर बताएं और आसान करते है आप भी अपना पहला पैसा कमा पाओ ।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकतें है और पसंद आए आर्टिकल तो इसको आगे जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक ऐसे जानाकारी पहुंचे और वो भी paisa Kama पाए ।

Leave a comment

लड़की को पटाने वाली शायरी | Flirting wali shayari in hindi For Girlfriend जिंदगी खामोशी शायरी | Khamoshi Shayri जुनून मोटिवेशनल शायरी | | Motivation Shayari जिंदगी में अकेलापन शायरी ॰ Akelapan Shayari In Hindi flirt shayari to impress a girl kumar vishwas के चुनिंदा प्रसिद्ध शायरी दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी | Sad Good Morning shayari New Latest Ishq shayari 2024 Sad Shayari For Boys 2024 Best Monk Quotes In Hindi