Zindagi की Khamoshiya अक्सर कुछ कहाँ चाहती है लेकिन हम उन्हें सुन नहीं पाते है। अक्सर देखा गया है कि जो लोग अचानक से ख़ामोश हो जाते है। इसका मतलब है। की वो किसी बात या किसी से ख़फ़ा है। और वो खामोशिया फिर एक अलग ही स्तर पर चली जाती है। जिससे इंसान ही खामोश हो आता है।
तो आज के इस पोस्ट में पेश है आपके सामने सबसे बेहतरें khamoshi shayri in hindi हमारा ये प्रयास जिसमे खामोश शायरी का कलेक्शन को तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में आपको अच्छे से एक शायरी पढ़ने को मिलेगी साथ ही बहुत सारी इमेज होगी जो उन शायरी से लिखी हुई होगी।
अगर आप शायरी या फिर शायरी ऑन इमेज ढूँढ रहे है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। अगर आप थोड़ा सा भी शायरी में इंटरेस्ट रखते है तो आपको ये पोस्ट पढ़ने में बहुत ही मजा आयेगा। तो चलिए फिर ज़्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस पोस्ट पढ़ना और इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Read More :
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
Best Akelapan Shayari In Hindi
khamoshi shayri In Hindi
अल्फाज को रखा है हमने इश्क के हिफाजत मैं
खामोशी लापरवाह है अक्सर रिश्ते खो देती हैं
औकात नहीं थी ज़माने की जो मेरी कीमत लगा सके
कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए
तेरी खामोशी, अगर तेरी मजबूरी है
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है !!
तुम खामोश हो पर तुम्हारा दिल बोल रहा है
तुम्हारे खामोश होने का हर राज खोल रहा है !!
Khamoshi Shayari in Hindi 2 Line
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया
मजा लेने का बहाना भी ढ़ूँढ लेती है !!
kuch der ki khamoshi hai
कुछ वक्त की खामोशी है फिर शोर आएगा,
कुछ वक्त की खामोशी है फिर शोर आएगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है हमारा दौर आएगा…!!
मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी !!
जब ख़ामोश आखों से बात होती हैं
ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती हैं !!
खामोशी और उदासी भरी एक शाम आएगी
मेरी एक तस्वीर सम्भाल कर रखना तुम्हारे काम आएगी !!
Khamoshi shayari in hindi text
दिल की धड़कने हमेशा कुछ-न-कुछ कहती हैं
कोई सुने या न सुने ये ख़ामोश नहीं रहती हैं !!
सोचा था की ख़ामोश रहकर हर जंग जीत लेंगे
क्या पता था कि लोग उसका भी गलत मतलब निकाल लेंगे !!
rishte khamoshi shayari
मेरे रूठ जाने से अब उनको कोई फर्क नहीं पड़ता
बेचैन कर देती थी कभी जिस को ख़ामोशी मेरी !!
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरे साये की तरह !!
ख़ामोशी से सब कह दिया ये सलीका था मेरा
तुम सुन कर समझ न पाया वो तरीका था तेरा !!
हम तो यूँ ही ख़ामोश थे पर तुम खफ़ा मान बैठे
हमें फासला नहीं दिखता और तुम जुदा मान बैठे !!
दिल की खामोशी शायरी
कैसी है ये मोहब्बत कैसा ये प्यार है
एक तरफ है ख़ामोशी एक तरफ इंतज़ार है !!
तेरा चुप रहना मेरे ज़हन में क्या बैठ गया
इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया !!
सांसें शोर मचा रही है, जुबां बिल्कुल खामोश है
दोनों के बीच की लड़ाई में न जाने किसका दोष है !!
khamoshi shayari in hindi
कैसे कह दूँ मैं सपनों को जीने की ख़्वाहिश नहीं
हाँ मैं ख़ामोश रहती हूँ पर मन ही मन बोलती हूँ !!
आंखों से बात करना कोई उनसे सीखे
खामोश रहकर भी बातें करना उनसे सीखे !!
खामोशी शायरी 2 लाइन Love
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा…
मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा…
बहुत अलग सा है…मेरे इश्क़ का हाल,
उसकी ख़ामोशी और मेरे लाखों सवाल…!
खामोशी शायरी Attitude
निकाले गए इसके मअ’नी हज़ार,
अजब चीज़ थी इक मेरी ख़ामुशी।
सुनती रही मैं सब के दुख ख़ामोशी से,
किसका दुख था मेरे जैसा, भूल गई।
वहाँ पहले ही आवाज़ें बहुत थीं,
सो मैंने चुप कराया ख़ामोशी को।
मत पूछो हमसे हमारी बेचैनियों का आलम,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं, बातें हम कर नहीं पाएंगे।
साँसों को छलनी, जिगर को पार करती है,
ख़ामोशी भी, बड़े सलीके से वार करती है।
मेरे लफ्ज़ों को ख़ामोश ही रहने दो,
ये बोल पड़े तो बात बढ़ जाएगी।
खामोशी शायरी 2 लाइन Attitude
प्यार में बहुत कुछ सहना पड़ता है
कभी-कभी खामोश रहना पड़ता है !!
दिल की बात कैसे समझाऊं
तेरी खामोशी कैसे मिटाऊं !!
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ !!
तुमसे ज्यादा तुम्हारे ख्यालों ने सताया है
बातों का अफ़सोस नहीं तेरी ख़ामोशी ने रुलाया है !!
ख़ामोशी को इख़्तियार कर लेना
अपने दिल को थोड़ा बेकरार कर लेना
जिन्दगी का असली दर्द लेना हो तो
बस किसी से बेपनाह प्यार कर लेना !!
Khamoshi shayari in hindi for girl
जज्बात कहते हैं, खामोशी से बसर हो जाएँ
दर्द की मर्जी हैं कि दुनिया को खबर हो जाएँ !!
दिल की धड़कने हमेशा कुछ-न-कुछ कहती हैं
कोई सुने या न सुने ये ख़ामोश नहीं रहती हैं !!
कभी ख़ामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे
हम उतना याद आयेंगे, जितना तुम हमें भुलाओगे !!
Khamoshi shayari on life
सोचा था की ख़ामोश रहकर हर जंग जीत लेंगे
क्या पता था कि लोग उसका भी गलत मतलब निकाल लेंगे !!
कुछ दिनों से बेज़ार होते जा रहा हूँ मैं
यार बहुत हुआ अब ख़ामोश होने जा रहा हूँ !!
हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है !!
उनकी निगाहें बहुत कुछ कहती है
पर जुबां अक्सर खामोश रहती है !!
ख़ामोशी में आवाज़ का किरदार कोई है
जो बोलता रहता है लगातार, कोई है !!
जब कोई बाहर से खामोश होता है
तो अंदर बहुत ज्यादा शोर होता हैं !!
Khamoshi shayari in hindi english
वक्त तुम्हारे ख़िलाफ़ हो तो खामोश हो जाना
कोई छीन नहीं सकता जो तेरे नसीब में है पाना !!
वो है ख़ामोश तो यूँ लगता है
हम से रब रूठ गया हो जैसे !!
बेपनाह प्यार है तुमसे, जीवन निसार है तुमपे
खामोश न रहो न तुम, ये सांसें चलती है तुमसे !!
जिंदगी खामोशी शायरी
राज खोल देते हैं, नाजुक से इशारे कितनी ख़ामोश अक्सर
मोहब्बत की जुबान होती हैं खामोशी शायरी !!
उसकी कई बात चुभती है तीर की तरह
पर चुप रहती हूं मैं बेजान तस्वीर की तरह !!
अच्छा करते है वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते
ख़ामोशी से मर जाते है मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!
अजीब है मेरा अकेलापन, न खुश हु
न उदास हूँ, बस अकेला हु और खामोश हूँ !!
उसने कुछ इस तरह से की बेवफाई
मेरे लबो को खामोशी ही रास आई !!
कभी हम भी कहते फिरते थे इश्क की बातें
आज खुद पे एहसास हुआ तो हमें खामोशियाँ रास आ गयी !!
बोलने से जब अपने रूठ जाए
तब खामोशी को अपनी ताकत बनाएं !!
अग़र मोहब्बत नही थी तो फक़त एक बार बताया तो होता
ये कम्बख़त दिल तुम्हारी ख़ामोशी को इश्क़ समझ बैठा !!
khamoshi quotes in hindi
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं और शोर भी हैं
तूने गौर से नहीं देखा, इन आखों में कुछ और भी हैं !!
सुनती रही मैं सब के दुख ख़ामोशी से
किस का दुख था मेरे जैसा भूल गई
उसे बेचैन कर जाऊंगा मैं भी
ख़ामोशी से गुजर जाऊंगा मैं भी
मेरे लफ्जों को खामोश ही रहने दो
ये बोल पड़े तो बात बढ़ जाएगी
shayari on khamoshi
लोगों की परवाह नहीं , तेरी ख़ामोशी का डर है
तू ही मेरी दुनिया है, तू ही मेरा घर है !
मेरा चुपचाप रहना, यह मेरी ख़ामोशी है
मुझ पर क्या-क्या बीती , इस बात की निशानी है
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की !
हम लबों से कह न पाए , उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं , ये ख़ामोशी क्या चीज है !
दोसोत्न कैसा लगा आपको ख़ामोश शायरी इन हिंदी जिसमे सबसे बेहतरीन शायरी का कलेक्शन था अगर आप ऐसी ही शायरी ढूँढ रहे है तो उम्मीद है आपको इससे काफ़ी हेल्प हुई होगी। अगर आप और भी शायरी पढ़ने काएस शौख़ रखते है तो आप हमारी साईट के होम पेज पर जा सकते है। और वहाँ पर रोज़ाना नई नहीं शायरी कोलेशन आता है आप पढ़ सकते है। और आगर आपके मन में कोई भी विचार है इस पोस्ट या फिर शायरी तो आप नीचे कमेंट के मध्यम से हम तक पहुचा सकते है। हम आपके कॉमेट को जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने का प्रायस करेंगे।