Best 110 + Bura waqt Shayari | मुश्किल वक्त शायरी

एक बार फिर से आपका monk morning में आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करेंगे Bura Waqt Shayari in hindi  उम्मीद करते है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगा क्युकी हमने इस पोस्ट में बहुत सारे बढ़िया बढ़िया शायरी को ऐड किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बुरा वक्त सभी का आता है लेकिन उस वक्त हमे हिम्मत और अपने अंदर एक आग या चिंगार कोई लगा के रखना है। क्युकी कहते है आज शाम है तो कल सवेरा भी होगा, आज दुख है आज बुरा दिन है आज कुछ अच्छा नहीं हो रहा है ख़ुद के लिए तो कल दिन सुख भी होगा, अच्छा दिन भी होगा, सब अच्छा भी होगा साथ। बस उसी वक्त का इंतज़ार करना होगा।

इसलिये अगर आप अच्छे अच्छे शायरी ढूँढ रहे हो तो ये पोस्ट आप सभी लागों के लिए है। उम्मीद करते है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे।

Bura waqt Shayari

 

वक्त कहां रुकता है रूकते तो हम हैं

कभी किसी लम्हे में, कभी किसी शख्स में !!

Bura waqt Shayari

 

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर

एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!

 

 

दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त

अब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हूँ मैं !!

 

 

इतनी जल्दी हार मत मान जिंदगी से

आज वक़्त बुरा है तो कल अच्छा भी होगा !!

 

गुजरा हुआ वक्त शायरी

 

वक्त दिखाई नहीं देता है

पर बहुत कुछ दिखा जाता है !

Bura waqt Shayari

 

बुरा वक्त तो सबका आता हैं

कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता है !!

 

 

वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है

खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी !!

 

 

ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ

वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में !!

 

 

ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे

लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है !!

 

वक्त पर मोटिवेशनल शायरी

 

वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है

कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !!

Bura waqt Shayari

वक़्त ने भी हमारा अजीब शिकार किया है

कुछ भी नहीं छोड़ा, हर तरफ से वार किया है !!

 

 

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा

आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !!

 

 

बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने

यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने

 

Bura Waqt Quotes in hindi

 

बादलों की ओट से किसी दिन तो सूरज निकलेगा जरूर

सफर जारी रख जिंदगी का एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर !!

Bura waqt Shayari

 

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते

हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते

 

 

वक्त सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं

जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!

 

 

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए

पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए !!

 

 

अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो

रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो !!

 

 

ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया

वक़्त को दवा काहा और ख्वाहिशों का परहेज़ बताया !!

 

Bura Waqt Shayari 2 lines

 

बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहेब

जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते हैं

Bura waqt Shayari

 

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर

एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!

 

 

एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया

बोला बन्दा तू ठीक है बस में ही ख़राब चल रहा हूँ !

 

 

आँखों की नमी बढ़ गई, बातों के सिलसिले कम हो गए

जनाब ये वक्त बुरा नहीं है, बुरे तो हम हो गए !!

 

 

बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है

यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है

 

 

लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा पर

कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा !!

 

Bura waqt shayari on life

 

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो

मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखो !!

Bura waqt Shayari

 

कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता जरूर है

ये वक्त है साहब बदलता जरूर है !!

 

 

वक़्त का सितम तो देखिए,

खुद गुज़र जाता है

हमे वही छोड़ कर …!

 

 

बदलता वक़्त देखा है मैंने,

अपने ही हमदर्द को , अपना दर्द बनते देखा है मैंने

 

 

टूटे ख़्वाब ले कर हालातों से

जंग जारी है , लगा ले ज़ोर

बुरे वक़्त तू भी तुझसे

तो मैदान ए जंग की तैयारी है !!

 

 

बुरे वक्त में भी जो

तुमसे जुदा ना हो,

गौर से देखना

कहीं खुदा ना हो..!!

 

bura waqt shayari in hindi

 

अपना पन तो सब दिखाते है

पर कौन अपना है ये वक्त ही

बताता है

Bura waqt Shayari

मेरे बुरे वक्त मे

साथ खड़े रहने वालो,

वादा रहा मेरा अच्छा वक्त केवल तुम्हारे

लिए होगा

 

 

कोई ऐसा चाहिए

जो हाथ थाम कर कहे,

वक़्त ही तो है,

आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा!!

 

 

मुझे ज्ञान मत दो

मेरा वक्त ख़राब है

दिमाग नही.

 

 

वो कहती हैं

बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की

वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को

बेवफ़ा नहीं कहती।

 

 

मुझे सब्र करना और तुम्हें

कद्र करना अब वक़्त ही सिखाएगा

 

समय खराब है स्टेटस in Hindi

बदनशीवी ही ऐसी है,

दिन में किसी न किसी वक्त

रोना आ ही जाता है

 

Bura waqt Shayari

गैरमुकम्मल सी जिंदगी, वक्त

की बेतहाशा रफ्तार..

रात इकाई, नींद दहाई , ख्वाब सैंकडा,

दर्द हजार. !

 

 

एक वक्त के बाद सबका मन भर

जाएगा तुमसे !!

 

 

बुरा वक्त पूछ के नहीं आता साहब

कई बार जजो को भी

वकील करने पड़ जाते…!!!

 

खराब समय पर शायरी

 

मत रोना किसी के , छोड़ के जाने से

वक़्त ऐसा ला देना कि वो खुद मिलने आये

नए नए बहाने से .

 

Bura waqt Shayari

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर

आदत इस की भी आदमी सी है

 

Bura waqt par shayari

 

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़

हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा

 

Bura waqt Shayari

उम्र का एक एक साल बीत रहा है,

और हम वक्त के साथ , खाक हो रहे हैं।

 

 

चेहरों को बेनकाब करने में,

ए बुरे वक़्त तेरा हजार बार

शुक्रिया !!

 

बुरा वक्त और हालात इंसान को

उम्र से पहले ही

जिम्मेदार और समझदार दोनों बना देता है।

 

दो लाइन शायरी वक्त Sad

सपना कुछ और ही देखा था

और वक्त ने कुछ और ही

दिखा दिया

Bura waqt Shayari

 

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं

बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

 

 

वक्त का काम तो है गुजरना,

बुरा है तो सब्र करो,

अच्छा है तो शुक्र करो।

 

 

कभी कभी वक्त के साथ

सब कुछ ठीक नहीं,

बल्कि सब कुछ खत्म हो जाता है,

 

 

कोई ऐसा चाहिए , जो हाथ थाम कर कहे,

वक़्त ही तो है, आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा!!

 

 

जीवन में अगर बुरा वक्त ,नहीं आता तो

अपनों में छुपे हुए गैर ,और गैरों में छुपे हुए अपने

कभी नजर नहीं आते

 

 

कौन अपना कौन पराया

बुरे वक्त ने सब बताया

 

वक्त को बुरा ना कहो ,

लोगो की असलियत यही दिखाता है।

 

Read More : Sad Shayari For Boys 2024

कैसा लगा आपको Bura waqt Shayari in hindi  आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। ये पोस्ट अच्छ लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के ग्रुप्स में जिससे और लोगों तक ये पोस्ट पहुँच सके।

अगर आप शायरी पढ़ने का शौक है आप हमारी साईट के होम पर जा के पढ़ सकते है। जिसके लिए आप monk morning  क्लिक करके कर सकते है।

Leave a comment