नमस्ते दोस्तों आज का हामरा पोस्ट good night shayari in hindi के बारे में है। इस पोस्ट में हम सबसे बेहतरीन गुड नाईट शायरी पढ़ेंगे जिसे आप अपने पार्टनर या फिर अपने Whatsapp पर गुड नाईट मेसेज लगा सकते है या फिर किसी को भेज सकते है।
गुड नाईट विश करना का तरह से विश देना ऐसा है। जैसे हम किसी को कुछ करने से पहले या फिर जाने से पहले उसको उसकी मंजिल की दुआ करते है वैसे ही गुड नाईट में हम उन्हें उनके अच्छे सपने आए और उनकी नींद अच्छे से आए इस तरह की गुड नाईट मेसेज देने का प्रयास करते है। अगर आप किसी अपने ऐसे की केयर करते है तो आप उन्हें इन मेसेज के ज़रिये आसानी से अच्छा गुड नाइट मेसेज भेज सकते है।
तो चलिए आज का पोस्ट पढ़ते है good night shayari message for gf लेकिन आप अपने पार्टनर के लिए अच्छी शायरी पढ़ना चाहते है तो आप Best 100+ Romantic Shayari फॉर Girlfriend के लिए है अगर आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते है।
Good Night Shayari In Hindi
प्यारा सा दिन गुजरा , सुनहरी सी रात आ गई
प्यारे प्यारे दोस्तों को गुड नाईट , कहने की बारी आ गई ।।
तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में!
Good night 💤
आज की ये चांदनी रात तुम्हें खुबसूरत सपनों , की सैर करवाएगी
Good night
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!
Good night
Good Night Wishes message for Girlfriend
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
शुभ रात्रि!!
अगर रात को नींद आया करे तो सो जाया करो,
आधी रात को जगने से मोहब्बत वापिस नहीं आती…!
Good night
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करते हैं
Subh raatri 💤
हर एक बात पर जिसकी ये दिल बेक़रार रहता है,
हाँ उसी की गुड नाईट का इंतजार रहता है…!
हर रूप में कबूल है तु मुझे,
शर्त इतनी सी है की झुठ का हर नकाब हटा के आना…!
Good night
आज की रात हम भी आयेंगे आपके सपनों के साथ,
आप अब सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात…!
Good night
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है…!
चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा, तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया…!
Good night
Funny good night shayari
चाँद पर है लाइट, अब हो गई है नाईट, तो बंद करो अब टयूबलाइट, और प्यार से बोला गुड नाईट
Good night 💤 😴💤
रात खामोश है, चाँद भी खामोस है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है…!
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे,
इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना..!
Good night 💤
ये रात चांदनी आपके आँगन में आए, ये तारे आपको लोरी गा कर सुलाएं
आएं तुम्हारी नींद में सुन्दर सपने , कि आप सोये हुए भी मुस्कुराएं.
Subh raatri 💤
Good Night Shayari Girlfriend
रात क्या हुई रौशनी को भूल गए, चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया, तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!
🙄 Good night 💤
Good Night Love Shayari in hindi
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
I love you 💗
Good night 💤
इक रात है फैली हुई सदियों पर,
हर लम्हा अंधेरों के असर में है !!
Good night 💤
ये रात की ख़ामोशी ये आलम ए तन्हाई
फिर दर्द उठा दिल में फिर याद तेरी आयी
खूबसूरत गुड नाईट शायरी 2 लाइन
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है।
good night images in hindi shayari
भूल से कोई भूल हुई तो , भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमे ना भुला जाना।
Good night 💤
Good Night Shayari Love
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
I love you 😘 meri Jaan
हर कोई सो जाता है कल के लिए, मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है, वो सोया होगा या नही !
Good night 💤
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
Good night 💤
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
Subh raatri 😴
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है , कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद , मेरा कोई अपना सोने जा रहा है!!
I love you
Good night meri jaan😴🫂😴
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
Good Night Wishes message
13 रात में भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।।
Subh raatri 😴
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है
आपके चेहरे की मुस्कुराहट.
Good night 😴
Best good night shayari
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है
Good night 💤
बादल चांद को छुपा सकता है, आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते हैं, पर आपको नहीं !
गुड नाइट !
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है !
😴 Good night 💤
रात के इन लंबे घंटों के हर सेकंड में,
मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं कि
उन्होंने मुझे आपसे प्यार करने की इजाजत दी।
शुभ रात्रि।
खूबसूरत गुड नाईट शायरी
चांद के लिए सितारे अनेक है, पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु , हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
Good Night!😴
दोस्त गुड नाईट शायरी
मीठे मीठे सपनों में खो रहा हूं
गुड नाइट दोस्तों मैं अब सो रहा हूं !
मेरे दोस्त तेरी बोहत यार आ रही है।
रात हो गई गहरी अब नींद आ रही है,
शांति में सुख है, दोस्त सुबह हो शाम,
नींद आए धमा धम गुड नाईट विश जमा जम
Good Night Shayari Sad
“अच्छी नींद सोए, खटमल न काटें,
प्यार की नींद में खोये। शुभ रात्रि!”
“हमारी तमन्ना है की, आपके सपने मधुर हों,
और आपकी नींद गहरी हो।
शुभ रात्रि!”
आपको चांदनी रात में देखा है, ख्वाबों में बसा लिया है,
नींदों में चुरा लिया है, मोहब्बत में बसा लिया है।
Good night 😴
ये रातें, ये मौसम, ये हवाओं का सिलसिला,
आपको सुलाने आई है ख्वाबों की मंज़िला।
Good night 💤
रात काफी हो चुकी है, अब दिया बुझा दीजिये,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है, अपनी पलकें गिरा दीजिये।
Good night 😴
उम्मीद है आपको good night shayari in hindi पसंद आया होगा। और ये पोस्ट आपके लिए useful साबित हुई हो तो इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों और अपने उन चाहने वालों के साथ शेयर जो आपको चाहते है और आपके मन में भी शायरी है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है। हम उन्हें पब्लिश जरूर करेंगे।
अगर आप हमारे लिए शायरी लिखना चाहते है तो आप नीचे दिए कॉमेट बॉस क्या फिर आप कांटेक्ट उस पेज से भी हमे कांटेक्ट कर है। हम आप को बतायेंगे की आप कैसे शायरी लिख और टर्म एंड कंडीशन भी। ध्यानवाद आपका इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए।