दोस्तों आज का हमारा पोस्ट Sad shayari for Boys के बारे में है। लड़के जब उदास या सैड होते है तो वो किसी को बताते नहीं है और वो अपने दुख को अपने अंदर ही रख लेते है। सब को देखने से लगता है लड़के कभी उदास नहीं होते है। लड़के कभी रोते नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है।
इसलिये आज का हमारा पोस्ट सैड शायरी फॉर बॉयज़ आप लोगों के लिए है। अगर आप ऐसा ही कुछ boys shayri ढूँढ रहे है तो आप एक दम सही जगह आए है। इस पोस्ट के ज़रिये आप आसानी से शायरी को पढ़ सकते है और उसे शेयर भी कर सकते है।
क्या आप को dosti shayari पसंद है ? अगर पसंद है तो आप पढ़ सकते है। और साथ ही One Side Love Shayari भी देख सकते है।
Sad Shayari For Boys
जिसे कभी अपना माना था, वही अब दूर हो गया,
तन्हाई में ये दिल अब और भी चुप हो गया।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए
तेरे बिना ये ज़िन्दगी कितनी अधूरी है,
दिल की गहराइयों में तेरा ही चेहरा अब फीका है।
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं !
sad shayari for boy in hindi
तूने जो दर्द दिया वो रूह तक उतर गया,
अब तो दिल भी ज़िन्दगी से डर गया।
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
तेरे बिना ज़िन्दगी अब धुंधली सी लगती है,
हर दर्द को दिल में छुपाकर जीनी पड़ती है।
रातों की तन्हाई और तेरे बिना जीना,
दोनों ही अब मेरे जीवन का हिस्सा बन गए हैं।
ज़िन्दगी के सफ़र में तू ही साथी था,
अब अकेले ही हर दर्द का सामना करना पड़ता है।
वो हंसते हुए छोड़ गया हमें,
और हम रोते हुए भी याद करते रहे उसे।
कोई हुनर, कोई राज, कोई तरीका बताओ दोस्त,
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, कोई रूठे भी ना, और जिंदगी गुज़र जाए..!!!
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वाले का दुगना फायदा हो..!!!
Sad shayari for boys on life
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे, अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से, मेरा कसूर क्या है…
जिनको सोच कर अकेले, , में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर , अकेले में रोया करते हैं… !!
यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है,
कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है..!!!
हकीकत जिद्द किए बैठी है चकनाचूर करने की,
मगर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है..!!!
चार दिन की जिंदगी किस किस से कतरा के चलूं,
खाक हु मै खाक, पर क्या खाक इतरा के चलूं..!!!
हम तो फना हो गए उनकी आंखें देखकर,
ना जाने वह आइना कैसे देखे होंगे..!!!
तेरा गुरूर किसी और को ना कमियाब कर डाले,
तू गिनता रहे गुनाह दुसरो के और खुदा तेरा हिसाब कर डाले…!!!
वह आज घर से नकाब में निकली, सारी गली उसके फिराक में निकली,
वो इनकार करती रही मेरी मोहब्बत से हमेशा, आज मेरी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली..!!!
sad shayari😭 life boy 2 line
जालिम ज़ख्म पे ज़ख्म दिए जा रहा है,
शायद जान गया है उसकी हर एक अदा पे मरते हैं हम..!!!
मैं ना आऊंगा तुम्हे उस तरह नजर,
जिस तरह मुझे तुमने पिछले साल देखा था..!!!
कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझमें,
अब दिल के मशवरे पे भरोसा नहीं करता..!!
खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता..!!!
तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क..!!!
चलते रहेंगे काफिले हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से आसमान खाली नहीं होता..!!!
इश्तिहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किराएदार निकला..!!!
आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया..!!!
समय से भी महंगी भावनाएं होती है,
जो समंझे उसी पर खर्च करो..!!!
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता..!!!
Sad shayari for boys attitude
वो लौट आई है मानने को,
लगता है आजमा चुकी है ज़माने को..!!!
नजर और नसीब में भी क्या इत्तेफाक है,
नजर उसे पसंद करती हैं जो नसीब में नहीं होता…!!!
मैं चांद तोड़ कर तो लाने से रहा,
तू ज़िद करेगी तो एक आइना दे दूंगा..!!!
तू चाहता है किसी और को पता ना लगे,
मैं तेरे साथ फिरू और मुझे हवा ना लगे.!!!
मैं झुक गया तो वो सजदा समझ बैठे,
मैं इंसानियत निभा रहा था, वो खुद को खुदा समझ बैठे..!!!
दुखो का लिफाफा, गमों की कहानी,
एक बेवफा से दिल लगाया उजड़ गई जवानी..!!!
Very Sad Shayari for Boy in Hindi
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
अगर बोलते तुम नही तो बुलाते हम भी नही,
खामोश जिसका जवाब हो उसे पुकारते हम भी नही..!!!
अगली बार मिलो तो हाथ ना मिलाना,
क्योंकि तुम थम नहीं पाओगे और मैं छोड़ नहीं पाऊंगा.!!!
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे खुदा,
तेरे साथ तो हम मरके भी रह लेंगे..!!!
Boy Sad Shayari in Hindi
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगता है तो मैं इजहार नहीं करता..!!!
जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वह दिल तोड़ दिया,
न होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया..!!!
किस-किस से मोहब्बत के तूने वादे किए हैं,
हर रोज नया शख्स तेरा नाम पूछता है..!!!
खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता..!!!
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती..!!!
आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया..!!!
Emotional Sad Shayari For Boys in Hindi
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं..!!!
शुक्र है मैसेज का जमाना है वरना,
तुम मेरे भेजे कबूतर भी मार डालते..!!!
ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया ह..!!!
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता..!!!
वक्त बीत जाने के बाद जो कदर होती है,
उसे कदर नही अफसोस कहते है…!
कोन कहता है कि रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बाते सताने लगती है…!
हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा,
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नही…!
मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है…!
लड़कियां तो खुले आम रो देती है दोस्त,
दर्द को अंदर छुपाकर रोना सिर्फ लड़के जानते है…!
जो कभी ये बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना,
आज वो बिना बताए मुझे छोड़कर चली गई…!
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है,
हजारों दोस्त बनते है जब पैसा पास होता है…!
एक कॉल के इंतजार में बैठे है,
किसी ने कहा था वक्त मिलेगा तो कॉल करेगे…!
सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कोन करेगा…!!
Sad Shayari for Boys in English
“Dil ke dard ko sabse chhupa ke rakha,
akele jeene ka sab se bada dard sabse mehsoos kiya.”
“Kabhi kisi ne pyaar se kaha tha,
aaj bhi us baat ko dil mein basaya hai.”
“Jab tak tu saath tha, sab theek tha,
ab tu door hai toh sab kuch bekar hai.”
2 line Sad Shayari in English
“Meri khataon ka kafi hai sabak hona,
dil ke dard ka kisi ko pata nahi hona.”
“Agar tu raaz tha mera toh phir kahan hai woh wafaa,
jo mere saath tha, woh ab kaun sa haqdaar hai?”
“Dil ki gehraiyon mein utar kar khud ko kho diya,
dil ki veerani mein jeena sikh gaya.”
“Kisi ka intezaar nahi karna, dil ka haal yeh hai,
ek waqt tha, hum sabhi ke liye sab kuch tha.”
Sad shayari for boys in english in hindi
“Tere bina zindagi se kuch bhi nahi hai,
bas ek khali jagah hai jo tu bhar ke gaya tha.”
“Aansoon chhupane ke liye chehre pe muskaan hai,
dil mein bhar bhar ke chhupa liya gham ka paheli.”
“Zindagi ki raah mein chalte chalte kabhi pyaar ka rasta kho diya,
ab bas udaasi ki galiyo mein jeena seekh gaya.”
Sad shayari for boys in english copy and paste
“Jab tu door gaya toh, yeh dard aur aansoon,
dono mere dil ki kahani ban gayi.”
“Dil ki baat jo kisi se nahi keh sakte,
unhe hum apne ankhon se zaroori dikhate hain.”
“Waqt ke saath sab kuch badal gaya,
par jo humne dil mein rakha, vo kabhi nahi badla.”
“Dil thaam ke rakha tha tumhare pyaar ke saath,
par tumne apne raahein humse kabhi nahi milayi.”
Alone Sad Shayari in English
“Aapki yaadon mein khoya tha,
sab kuch dil se khatam kiya,
tumhare jaane ke baad kuch aur nahi diya.”
sad shayari for boys की शायरी आप लोगों को कैसी लगी अगर पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने उस दोस्तों और दोस्तों के ग्रुपों में शेयर करे। और अगर आपके मन भी कोई अच्छी शायरी हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है।
2 thoughts on “Top 200+ Sad Shayari For Boys 2024 | लड़को पर सैड शायरी”