In this post of shayari you will read “shayari on life“. Shayari is such a method through which we can easily express the thoughts and feelings which we sometimes do not tell anyone through shayari. Our life is never the same, hence sometimes it becomes happiness and sometimes sadness. Therefore it is difficult to express life in our own words.
Hence today our post life shayari in hindi will help you people to express your vision of life in words and you will be able to share your feelings. Often people are never able to tell anyone about what is happening in their lives. We hope that this post will definitely help you people. So read this post completely and share this post with others so that they can also get the benefit of this post.
Read More :
Shayari On Life
यूं देखो इस Jahan में जर्रे जर्रे में Ishq दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह Hamari हैं जो हमे Ishq दिखता है।
वो Log कभी Kisi के नहीं होते जो Dost
और Rishtion को कपड़ों की Tarah बदलते हैं।
Jaruri नहीं की हम सबको Pasand आए
बस Zindagi ऐसे जियो के रब को Pasand आए !
Chehra देख कर इंसान पहचानने की Kala थी मुझमें
Taklif तो तब हुई जब इन्सानों के Pass चेहरे बहुत थे।
मुझे नही आती Udati पतंगों सी चालाकियां..
गले मिलकर Gala कांटू वो Manjha नही हूँ मैं..
Two Line Shayari on life
Zindagi में ऐसी भी कई Raante आती हैं,
न Neend आती है, न Khwab आते हैं।
जो Teri चाह में गुजरी वही Zindgai थी बस,
उसके Baad तो बस Zindagi ने गुजारा है Mujhe।
Zindagi भर याद रहते है मुश्किल में SAth देने वाले और Muskil में साथ छोड़ने वाले !
Humse मत पूछिए Zindagi के बारे में
अजनबी क्या जाने ajanabi के बारे में !
हंसकर Jeena ही दस्तूर है Zindagi का
एक यही Kissa मशहूर है Zindagi का !
सिर्फ Aawaj देने से लोग रुका नही करते,
देखा भी जाता है, की Pukara किसने है..!
Waqt के साथ Khud को Majbut बना रहा हूं,
Zindagi में अकेले कैसे Khud रहना है ये Khud को सिखा रहा हूं।।
वो Mujhse बिछड़ा तो बिछड़ गई Zindagi
मैं Zinda तो रहा मगर Zindon में न रहा !
हिज्र की पहली Fizar का hal मत पूछिए sahab
मैं Khuda के सामने और Dil मेरे सामने रोता है
Bahut थक गया हूँ LIfe में Parwah करते करते
जब से Laparwah हुआ हूँ आराम से हूँ
ए Zindagi बार बार न रुलाया कर,
Har किसी के पास Chup कराने वाला nahi होता.
न कर Shumar कि हर शय Gini नहीं जाती,
ये Zindagi है हिसाबों से जी Nahi जाती।
यादें ही तो Zindagi का खज़ाना हैं
Baki तो सबको Khali हाथ ही जाना हैं !
Kabhi खोले तो कभी Julfe को बिखराए है,
Zindagi शाम है और Shaam ढली जाए है।
Life shayari in hindi 2 line
kabhi मिलेगी khushiyan कभी मिलेंगे गम
Humdard की क्या जरूरत Akele काफी हैं हम।
waqt अगर एक सा होता,
तो इंसान की pahchan कैसे होती.
हर Insan अपनी ज़ुबान के Piche छिपा हुआ है,
Agar उसे समझना है तो उसे Bolne दो.
जी रहे हैं लोग Zindagi लेकिन
कोई Zinda नजर नहीं aata
Khatm करो Mayushi और सब नफरतें
Dil रब का घर कोई असतं या Koi इब्लीस नहीं
पहले से उन Kadmon की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ Zindagi हम दूर से pahchan लेते हैं।
वो kahati है करो वडा मेरी ankhon में रेहना का
मैं कहता हूँ मुझे Samandar से यूँ ही Mohabbat है !!
कभी matlab के लिए तो कभी बस Dillagi के लिए,
हर कोई Mohabbat ढूंढ रहा है यहां अपनी Zindagi के लिए..!
Log हमें कहते हैं हम मुसकुराते Bahut हैं
इस दर्द भरी Zindagi में गम भी छुपाते Bahut हैं !
मैं Zinda हूँ अभी तक,
ये Dukh मुझे मार Dalenge. !!
Aasan है सब याद कर के udas हो जाना,
बहुत Muskil है सब याद रख कर Muskurana !!
क्या बताए…Kaise कैसे मिल जाते हैं लोग,
Raham dil क्या हुए रोज Chal जाते हैं लोग।
Kabhi खुद पे कभी halat पे रोना आया,
बात Nikalti तो हर एक बात पे Rona आया.!!
Zindagi आपको वो नहीं देगी जो Tumhe चाहिए,
Zindagi आपको वो देगी Jiske तुम Kabil हो।
देर लगेगी magar सही होगा,
हमे जो chahiye वही होगा।
दिन बुरे हैं Zindagi नहं।
akele रह लीजिये lekin उनके साथ मत
रहिये, जो aapko महत्व नहीं देते है..
जो खुद khud रहते है,
उनसे Duniya खुश रहती है
Ghamand न करना जिंदगी में takdir बदलती रहती है।
shisha वही रहता है बस tasveer बदलती रहती है।
खेल है zindagi, आँख मिचोली का।
majburiyan छिपी है, हर kam के पीछे ।
स्वार्थ छिपा है, हर salam के पीछे ।।
Zindagi तो सस्ती है,
Bas गुजारने के tarike महंगे है!
How did you like our post shayari on life , please tell us by commenting and also if you want to tell us something about this post then you can tell us through the comment below. If you liked this post then you must share this post with your friends.
1 thought on “Best 89+ Shayari On Life In Hindi 2024”