Best Wedding Wishes In Hindi

आज का हमारा पोस्ट Best Wedding Wishes के बारे में है। इस पोस्ट में आपको शादी में बधाई से जुड़ी शायरी पढ़ने को मिलेगी जिसमे हमने एक शानदार कलेक्शन तैयार किया है। अगर आपको पसंद आए तो हमारी पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे। 

आज कल शादी को बधाई देना एक जरूर हो गया है। पहले लोग ये इतना नहीं करते थे लेकिन अब सब एक दूसरे को सालगिरह की तरह विश करते है और लेकिन हमे पता नहीं होता है कि आकिर क्या विश्क करे उन्हें। इसलिये आप के लिए हम ख़ास तौर से ये पोस्ट लेके आए है जिससे आपको ये हेल्प होगी और आप आसानी से उन्हें विश कर सकते है,

Best Wedding Wishes

 

“दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की लाखों बधाईयाँ।”

 

आपकी प्यार की पतंग उड़ती रहे,

सदा प्यार के आसमान मे यही कामना है हमारी….

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी

 

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ.

 

जिंदगी एक लंबा सफर है यार,  एक दूजे का जीवन बनकर यार 

जिंदगी भर साथ निभाना, और खुशियों के साथ जीवन बिताना ….. 

शादी की ढेर सारी शभकामनाएं !!

Shadi ki Shubhkamnaye in Hindi

 

 बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग.

 

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,  तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे, 

तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,  तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे… 

विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे.

 

 

तारों की बारात है खुशियों की सौगात है, 

आज मेरे यार की शादी वाली रात है, 

दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता…. 

आपको शादी की बहुत-बहुत बधाई !!

 

 

 मुबारक हो आपको नए रिश्ते की बंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप यूँ ही सदा मुस्कुराएं…
शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

 

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की, 

खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान मे, 

जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर…. 

बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शभकामनाएं !!

 

 

 दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
!!शादी मुबारक!!

 

ऊपर वाले से यही दुआ है हमारी, 

हजारों सालों तक बनी रहे जोड़ी तुम्हारी, 

जिंदगी में आपके कोई गम न आए…. 

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

 

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही एक होकर आप जिंदगी बिताए,
खुशीं के ये पल आप दोनों से कभी ना छूटे..!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

 

शादी मुबारक शायरी 2 line

 

आप दोनों की पसंद बहुत अच्छी है, 

जो आप दोनों एक दूसरे को पसंद किया…. 

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

Happy married life wishes to friend

 

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल जश्न मनाते रहे।

 

 

जोड़ी आपकी हमेशा सलामत रहे, 

और खुशियां जीवन में सदा बनी रहे ….. 

शादीकी ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

 

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको शादी का हर रंग।

 

 

मेरे और मेरे परिवार के ओर से…. 

आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
आपके जीवन का हर दिन रहे मंगल,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की शुभकामनाएं देते है।

Wish for marriage blessing

 

आपकी शादी की शुभ घड़ी आई,  चारों तरफ खुशिया है छाई, 

आप रहे खुश हमेशा,  एक दोस्त को दिल से है बधाई !!

 

 

 दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे.

 

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

 

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात, 

रिश्ते में बधने जा रहा है मेरा यार, 

सजा है दूल्हा सजी है दुल्हन सजे यार रिश्तेदार….. 

शादी मुबारक हो मेरे यार !!

 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

  

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, 

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बता रहे, 

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे…. 

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

 

 ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी वेडिंग!!

 

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

 

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,

 

कैसा लगा आपको हमारा पोस्ट?? अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी हेल्प हो सके और वो भी शादी की सालगिरह को विश कर सके और सब में खुशिया बात सके और उन्हें भी अच्छा लगे । अगर आपके पास कोई विचार हो इस पोस्ट या फिर वेबसाइट से जुड़ा तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है।

Leave a Comment