ज़िंदगी में कभी ना कभी ये समय जरूर आता है जब हम बिल्कुल अकेले होते है । लाइफ में सारी चीज़े हम बस सोचते है कोई अपना होगा। लेकिन कोई भी किसी का नहीं होता है। एसिलिए आज का हमारा पोस्ट akelapan shayari in hindi आप लोगों के लिए है। जीवन के इस अकेलेपन को फील कर रहे है तो अप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। और अगर आप कोई भी शायरी शेयर करना या फिर अपने whatsapp status par shayari लगाना चाहते है तो आप उसे कर सकते है।
कहते है ना हम अकेले ही अच्छे है शायरी ये जब पता चली जब सब छोड़ के चले गए। कहीं किससे और कहानिया होती है। लेकिन ज़िंदगी की हर एक कहानी का कोई अलग ही मौड़ होता है। अगर आप भी ज़िंदगी में ऐसा कोई मोड़ रिश्ते अकेलापन शायरी , जिंदगी में अकेलापन शायरी, भीड़ में अकेला शायरी lyrics ये शायरी आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ते है। अच्छा लगे तो नीचे कमेंट करके इस को शेयर भी कर सकते है।
Read more :
Top 200 + Fake Friends Shayari
akelapan shayari in hindi
एक अकेलापन है जो हमेशा साथ है बाक़ी सब तो आते जाते रहते है।
मेरी खामोशिया भी कुछ कहना चाहती है बस कोई सुनने वाला नहीं है।
अकेलेपन वो टीचर जो जीवन की हर स्थिति को समझता है।
मेरे पास दोस्तों की कमी नहीं है, बस एक में एक सूनापन रहता है,
अकेले रहकर समझ आया ख़ुद से बड़ा कोई साथी नहीं है।।
सफर में साथ कितने भी क्यों ना हो लेकिन अकेलापन हमेशा साथ रहता है।
मैं अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
आज बहुत से आईने खरीद लाया हूँ!
कभी-कभी मैं खुद को इस भीड़ में भी अकेला पाता हूँ।
akelapan shayari in hindi 2 lines
एक तेरा ख्याल ही तो है जो मेरे पास वरना,
कौन अकेले में बैठे कर ऐसे चाय पीता है!
Socha था साथ हैं वो,
पर Nazar आया Sirf मेरा साया।
बात बस Nazriye की है,
kafi अकेला हूँ या akela काफी हूँ!
Akelepan Main कभी-कभी बेहतरीन Sathi होता है, लेकिन Lekin कभी-कभी।
जब से तुम गए हो , ये रातें भी बड़ी सुनसान लगती हैं।
यहाँ बहुत शोर है मेरे अंदर , फिर भी मेरी खामोशी अकेली है।
तन्हाई रही साथ ता-Zindagi मेरे , Shikava नहीं कि कोई Sath न रहा !!
Aadat बदल गई है वक्त काटने की, Himmat ही नही होती दर्द बांटने की!
shayari on akelapan in hindi
शाम की उदासी में, यादों का मेला है भीड़ तो बहुत है, पर मन अकेला है !!
हजारों Mahfile हैं और Lakhon मेले है,
पर जहाँ Tum नहीं वहाँ हम Akele है!
कैसे गुजरती है Meri हर एक Shaam तुम्हारे बगैर , Agar तुम देख ते तो kabhi तनहा न छोड़ते Mujhe !!
Jahan महफ़िल SAji हो वह mela होता है,
जिसका Dil टूटा हो वो Tanha Akela होता है!
कहने लगी है अब तो meri तन्हाई भी mujhse
mujhse कर लो Mohabbat मैं तो बेवफा भी नही !!
Tanha रातें कुछ इस तरह से Darane लगी मुझे,
मैं aaj अपने पैरों की Aahat से डर गया!
akelapan shayari 2 lines in hindi
Akela होकर भी Akela नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ Sahara दिया है तेरी yadon ने मुझे !!
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे!
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है !!
akelapan ki shayari in hindi
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम,
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !
उन्हों ने हमसे पूछा क्या सजा दूं तेरे प्यार को,
हमने भी उनसे कह दिया बस आप मेरे हो जाईए!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
भीड़ में अकेला शायरी lyrics
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो!
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में , वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
किसी को जिस्म मिला किसी को रुसवाई मिले,
हम मोहब्बत में सबसे पक्के थे हमें तन्हाई मिली को!
जिंदगी में अकेलापन शायरी
हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमिया, मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ !!
जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें,
उनसे फिर शिकायत नही रहती!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है,
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है!
अकेलापन शायरी रेख़्ता
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स जिसे
जानते तो बहुत लोग है मगर समझते कोई नही !!
बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है!
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !!
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है,
पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है!
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा पोस्ट akelapan shayari in hindi पसंद आया होगा । इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन अकेलाप की शायरी थी और हमारी साईट का बेस्ट कलेक्शन में से एक है। अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आप कुछ कहना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कह सकते है।