birthday shayari

Post is about Birthday shayari in hindi. Many of time we searched in google for birthday shayari but we did not get any valuable shayari if we get good shayari then we cannot use them meaning we can just read them.
In this hindi post we are using all birthday shayari wishes message for you. you can easily use them and copy and paste and share anywhere you want. this absolutely free of cost content.
if you have some good shayari in hindi and english You can just a message with your demand and post we will use and published with your name with full credit.

यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,

 

जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!

 

ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो…!!!

 

सरफ रोशन रहे तेरा, मेरे हिस्से में चाहे धूल हो,
फिर भी यही दुआ करूंगा तेरी हर दुआ कबूल हो..!!!

 

आपका जन्म दिन हैं ख़ास, क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास,
और आज पूरी हो आपकी हर आस!
-Happy Birthday Dear!


happy birthday shayari


ये जन्मदिन मुझे यादगार रहे,
तेरे हिस्से की खुशी बरकरार रहे..!!!

 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए आप को!

 

जो आज गुज़र जाए उस पल का क्या होगा,
थोड़ी खुशी मनाने दो जाने कल का क्या होगा…!!!

 

तेरे फूलो भरे आंगन में चाहे हम ना आए,
हजार खुशियां मिले तुझे, मगर कभी गम ना आए…!!!

 

ना मैसेज से ना जुबान से ना गिफ्ट से ना पैगाम से,
आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिल और जान से!
-जन्मदिन मुबारक!

 

तेरे जन्मदिन पर खुदा से एक फरियाद रक्खु,
मैं भूलकर भी ये दिन हमेशा याद रक्खू…!!!


birthday shayari in hindi


मैं नहीं चाहता के तुझे Wish करू,
अगर इजाजत हो तो आकर सीधा Kiss करू…!!!

 

बहुत दूर है मुझसे मगर बिलकुल पास लगता है,
इसी लिए तो वो शख्स इतना खास लगता है…!!!

 

चारों दिशाओं में नाम हो तुम्हारा,
तरक्की हो इतनी हर जगह पर काम हो तुम्हारा,
इसी कामना के साथ मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा!
-जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

 

नए नए साल का नया नया दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो..!!!

 

Happy birthday आपको भेजा है पैगाम,
जशन मानो आज तुम, खुशी भरी हो शाम..!!!

 


Happy Birthday Shayari


एक लम्हा भी गवा नही सकते,
तुझे चाह कर भी भुला नहीं सकते,सौ बार तुझे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त,
माफ करना हम आज आ नही सकते…!!!

 

आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,
जीवन में आगे बढ़ते रहो, मिलती रही बाहर..!!!

 

ये दिन अलग था, ये रात अलग है,
यार आपके जन्मदिन की बात अलग है..!!!

 

ये दिन उसके लिए बहुत खास होता था,
वो हर जन्मदिन पर मेरे पास होता था…!!!

 

ये सुबहा मुबारक हो ये शाम मुबारक हो,
इस Birthday पर आपको नए जाम मुबारक हो..!!!

 

खुशी की महफिल सजती रहे,खुबसुरत हर पल खुशी रहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में की खुशी भी आपकी दीवानी रहे!

 

एक बार नहीं सौ सौ बार आ जाए,
आपके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाए..!!!

 

ऐतबार नही होता, इख्तेयार नही होता,
हमसे आपके जन्मदिन का इंतजार नही होता..!!!

 

खुशियों से भरी जिंदगी हो, प्यार से भरा हर दिन हो,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े, ऐसा जिंदगी का हर पल हो!


birthday shayari in english


जो हमेशा चमकता रहे, ऐसा moon मिले,
आपको जीवन में हद से ज्यादा सुकून मिले..!!!

 

साल में सिर्फ एक बार आती है,
बड़ी मुस्किल से ये बाहार आती है,

 

जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
-जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 

हमसे क्या पूछते हो, दिल से पूछो,
तुम कितने खास हो, महफिल से पूछो..!!!

 

मेरी आंखो का आसू मेरा सुकून हो तुम,
मैं जिसे पाना चाहता हु वही जुनून हो तुम..!!!

 

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम, तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
-हेप्पी बर्थडे!

 

तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार
-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

 

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारी बहुत सारा प्यार!
-जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 


Birthday Shayari For Lover


 

आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों और बहारों से,
हर एक खूबसूरती, दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊ मैं ये महेफिल हर हसिन नजारों से!

 

हंसते रहो तितली के जैसे, खिलते रहो गुलाब के जैसे,
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे, खुशियां मिले तुम्हें इतनी की
होठों की मुस्कान कभी कम ना हो!

 


Birthday Wishes Shayari


 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!

 

तेरी हर ख़ुशी पे दुआ हमारी हो,
जीवन के हर सफ़र में तेरे साथ हम रहें,
यही दुआ हमारी हर दिन और हर पल के लिए हो!
-Happy Birthday My Love!

 

ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल की उसको गिले की ना कोई वजह दे!

 

सूरज की रोशनी लेकर आया, और चिडियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!
-Happy Birthday My Love!

 

दिया इतना प्यार मुझे लफ्जो में कैसे बताऊं,
रहो खुश हमेशा तुम, खुदा से बस यही मैं चाहूं!
-Happy Birthday Dear!

 

दिल से निकली हे दुआ हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी!
-हैप्पी बर्थडे डिअर!

 

हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो,
तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो!
-जन्मदिन मुबारक!

 

सूरज को किरणें मुबारक, आशिक को आशिकी मुबारक,
तारों को झिलमिलाहट मुबारक,
और हमारी ओर से आपको जन्मदिन मुबारक!
-जन्मदिन मुबारक हो!

 

एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं!

 

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे, सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें!
-जन्मदिन शुभकामनाएं!

 

आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो, जिस की आप कामना करते हैं,
आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
-Happy Birthday!

 

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है!

 

जन्मदिन के दिन आपकी ज़िन्दगी ख़ुशियों से भर जाए,
दुआ है कि सफलता आपके कदमों में ज़रूर आए!

 

हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी,
जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें!

 

1 thought on “birthday shayari”

Leave a Comment