दोस्तो Ek Tarfa Pyar shayari की पोस्ट में आपका स्वागत है। क्या आप एक तरफ़ा प्यार वाली शायरी ढूँढ रहे है? अगर हाँ तो आप एक दम सही जगह आये है। इस पोस्ट में आपको बहरीन One sides love shayari पढ़ने को मिलेगी ।
अक्सर देखा जाता है कि लोगों का पहला प्यार हमेशा एक तरफ़ा होता है। और वो एक तरफ़ा प्यार बहुत कम लोगों को मिलता है। ज़्यादातर समय में एक तरफ़ा प्यार से दर्द ही मिलता है । क्यूकी कभी उन्हें अपनी फ़ीलिग समझा नहीं पाते और वो समझ नहीं पाते है । अगर आप के भी जीवन में ऐसा हुआ है और आप भी एक तरफ़ा प्यार की शायरी पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट में बेहतरीन शायरी मिलेगी।
जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया या कही पर स्टेटस के रूम में शेयर कर सकते है और उन्हें दिखा सकते हो जो आपकी फीलिंग को नहीं समझते है ताकि शायद उन्हें भी कभी आपके प्यार की क़दर हो जाये।
तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे one sides love shayari in hindi तो चलिए पढ़ते है……….
Read More :
Radha Krishna Shayari In Hindi
Ek Tarfa Pyar shayari In Hindi
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो ये इश्क़ है कोई मक़सद्द तो नहीं इसे एक तरफ़ा ही रहने दो ।।
तुम ख़ुश रहा करो, इतना काफ़ी अहि मेरे लाई मेरा तो है ना एक तरफ़ा प्यार ।।
होती है बड़ी जलिमा एक तरफ़ा मोहब्बत याद तो आते है पर याद नहीं करते ।।
Ek Tarfa Mohabbat Shayari
वो प्यार नहीं जो ख़त्म हो एक होकर फिर दूर, जाने से अछा एक तरफ़ा प्यार ही सही हो ।।
आयल कोई लड़की मुझे इस सफ़र में मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में ।।
एक तरफ़ा ही सही मगर प्यार किया है, उन्हें हो या ना हो हमने तो बहसुमार किया है।।
Ek Tarfa pyar status
प्यार करना और प्यार को पा लेना हर के क़िस्मत में नहीं होता है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे है कि आप प्यार को हासिल कर सकते है तो इस बिकुल भी संभव नहीं है आप ये बटे उन लोगों से पूछियों जिन्होंने एक तरफ़ा प्यार किया और फिर किस कदर धोखा खाया है,
अब आप पूछेंगे धोखा, देखिए दोस्तों जब लड़की को पता भी होता है सामने वाला मेरे ऊपर फ़िदा है या फिर मेरे से वन साइड लव करता है उसके बाद भी वो उसके साथ रहती अहि और उसको उमड़े देती है और अपना कम निकलती है । जब सामने वाले को लगता है सब सही है मुझे वो मिल गया तब वो अचानक से छोड़ देते है और ये पल बहुत दुख भरा है ।
यह तो नसीब का खेल है कोई नफ़रत कर के भी प्यार पता है , और कोई बेशुमार प्यार भी धोखा खाता है।।
मोहब्बत तो एक तरफ़ा ही होती अहि जो दोनों तरफ़ से हो उससे क़िस्मत कहते है।।
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है तुझे सिर्फ़ वो चाहिए जो तेरा हो नहीं सकता।।
सालों बाद भी याद आऊ तो लौट आना, तुम्हारा पता नहीं मुझे इश्क़ आज ही तुमसे।।
shayari on one sided love
क्या क़ुसूर था मेरा तुझे चाहने के लिए सब कुछ मिला तुमसे, सिर्फ़ इस चाहत के सिवा।।
एक ही तड़पता है एक ही मरता है, हाल बहुत बुरा होता है जो एक तरफ़ा प्यार करता है।।
जहां से तेरा दिल चाहे वहाँ से मेरी ज़िंदगी को पढ़ ले,पना चाहे को भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा।।
चोरी चोरी तुझे चाहा इज़हार ए सिख से डरता रहा, एसी दर के चलते मेरा बस एक तरफ़ा बनकर राह गया।।
Ek Tarfa pyar shayari in english
तेरन मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था पास आकर मुझे अपना बनाकर मेरे प्यार को ही ठुकरा दिया।।
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा तुझे सोचता है शरारत की तरह।।
प्यार तुझे किसी और से है यह जानता है मेरा दिल, फिर भी मेरा नादान दिल सिर्फ़ तेरी ही उम्मदी लगता है दिल।।
जब तक तेरे पास हूँ, मेरे प्यार का एहसास नहीं तुझे जब तुझसे दूर चला जाऊँगा तो दुनिया में ढूँढोगे मुझे ।।
यह पता ना था कि लोग तो शौक़ के लिए भी दिल लगते है, हमे तो ज़िंदगी समझदार तुझसे दिल लगाया था।।
Two line ek tarfa pyar shayari in hindi
वो पारी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ, वो मुझसे प्यार नहीं करती में एक तरफ़ा करता हूँ।।
जब से मुझसे दूर हुए हो एक सुकून से है तेरे चेहरे पर,अब एहसास हो रहा है कि हम बोझ थे तेरे दिल पर,।।
दूर रहकर भी तेरे करीब हूं,
ख्वाबों में तेरे साथ रहता हूं।।
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ़ वो चाहिए जो तेरा हो नहीं सकता।।
हर रोज़ तेरी यादों के साथ गुजरती है सुबह हो मेरी या शाम,
तू काफ़ी दिख जाए एक दफ़ा ही सही चाहिए सुबह हो मेरी या शाम।।
ये सच्ची मोहब्बत एक जेल के क़ैदी की तरह होती है,
जिसमे उमर भी जाए तो सजा पूरी कहा होती है।।
One Side shayari two line
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है हमे तब पता चलता है।।
पूछते है मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों हो आप,
लगता है जैसे आईना देखा कभी।।
मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।।
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद ।।
One Side Pyar Shayari In Hindi
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो ।।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको ।।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर ।।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है ।।
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है। ।।
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए ।।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे ।।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप ।।
एकतरफा प्यार शायरी फोटो
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम ।।
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे ।।
आशा करते है कि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा और अगर पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे जो वन साइडेड लव करते है।
3 thoughts on “Best 59+ Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi | एक तरफ़ा प्यार पर शायरी”