Read More :
True Love Love Shayari
सही इंसान जिंदगी में,
हमेशा देर से आता है..!
तेरी आँखों की गहराई में खो जाना है
तेरी मोहब्बत में ही मेरी ज़िंदगी की खोज है.
तेरे प्यार में डूब कर ही जीना सिखा है
तेरे इश्क में हर ग़म को भुला दिया..!
मेरे पास तुम हो अब बस
इसी बात का सुकून है..!
true love shayari
बस तू साथ रहना मेरे आगे
जो होगा साथ में देख लेंगे..!
गुरुर नही यकीन है खुद पर जिसका
भी साथ देंगे जान लूटा देंगे..!
तेरी यादों में खोना है तेरी बातों में
खोना है तेरी मोहब्बत में ही मेरी
जिंदगी का अरमान है..!
“तेरी बाहों में ही अपना आसमां मिलता
है तेरे साथ हर रिश्ता अनमोल है..!
तेरी बातों में ही खोया हूँ, तेरी यादों में
ही जीवन बिताया है तेरी मोहब्बत में ही
अपनी ज़िंदगी को पाया है..!
तेरे इश्क में हर दर्द को भुला दिया
तेरी चाहत में हर ख्वाब को सजा दिया..!
true love love shayari
तेरी आँखों की गहराइयों में खो जाऊं,
तेरी हँसी के इस मौसम में खो जाऊं..!
तेरी यादें मेरी साँसों में बसी हैं
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है..!
तेरे प्यार में खो जाना मेरी आदत बन गयी है,
तेरी चाहत में हर दर्द को सहना सिखा दिया..!
Unique Love Shayari
थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू..!!
तेरे साथ हर पल का महसूस है..
तेरी बाहों में ही मेरी अपनी दुनिया है..!
तुझे रख लिया इन यादों ने, फूल सा किताब में
इस दिल में तुम रहेगे सदा, और महकोगे इन साँसों में !!
गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..
true love miss you shayari
नहीं चाहिए कोई तुमसे बेहतर
मुझे तुम्हारे साथ ही Sukoon
मिलता है..!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
तेरे ख्वाबों में खो जाऊँ तेरे इश्क में
खो जाऊँ तुझसे ही हर खुशी पाऊँ
तुझसे ही हर ग़म मिटाऊँ..!
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।
तेरे साथ हर पल को जीना है
तेरी मोहब्बत में ही मेरा असली
ज़िंदगी में मकसद है..!
boyfriend true love love shayari
महेंगे शौक नहीं है मेरे जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।
Tum मेरे हो.. तुमपर किसी
का हक तो क्या, नज़र तक
बरदास नही मुझे..
दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..
tum मानो या ना मानोपर
सच में मैं तुम्हारे लिए पागल हूं..
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
कितना चाहते हैं तुमको, ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,, की तेरे बिना रह नही पाते.!
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
तेरी चाहत के बिना मेरी, इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन, मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही, पता नही पर
तुम मिलो हर बार यही दुआ हम दिन रात करते हैं।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
true love short love shayari in english
भूल नहीं सकते वो दिन जब
तुमने पहली Kiss दी थी.!
यूं ही नहीं हम आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।
तेरी मोहब्बत का सफर अनमोल है
तेरे इश्क में ही मेरी ज़िंदगी का मकसद है..!
तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक
है पर छोड़कर जाने का नही..
सिर्फ़ छू कर यूं.., बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,, महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते, बस तुम्हे चाहते हैं।
झगड़ा तभी होता है, जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,, जब प्यार होता है।
मैं गुस्सा तो कर लेती हूँ लेकिन
मुझसे रहा नहीं जाता तेरे बिन
क़िस्मत वालों को मिलती है
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!
तुमको देखा तो लव मुस्कुराने लगे हैं
जज्बात दिल के होंटो पर आने लगे हैं
कैसे कह दू आज हाल मेरे दिल का
धडकनों के तार फिर झनझनाने लगे हैं।।
बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..
चाहतों के महल में महमान बनके आये हो
सांस थम रही थी तुम जान बनके आये हो
मै जामाने की भीड़ में कबके खो चुकी थी
हसरतें जगीं है जबसे पहचान बनके आये हो।।
1 thought on “True Love Love Shayari”