Read More :
Radha Krishna Shayari
उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन,
डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है।
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है !!
तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर मेरे मोहन,
तू आए तो मेरे दिल की और!
जानते हैं हम हर चीज सीमा में बँधी ही अच्छी लगती है,
क्या करें प्रेम इतना है कि तुझ संग लगन की सब सीमा तोड़ दी है हमने।
जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है,
जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है।
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है ,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है !!
श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो बस एक बहाना था
पूरी दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था !!
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना
पूछा जाने किस-किस से लेकिन तेरा पता कहीं मिला नहीं लेकिन,
जब मिला तेरा पता तब मुझे दुनिया में खुद का भी पता नहीं।
मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है !!
हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी…!!
जमाने में सबको खुशी चाहिए ,, और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए !!
श्री राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है, हम तेरे दिलबर होना चहते है!!
हे श्री कृष्ण! आपका चिंतन इतना करूं के,
अपनी चिंता भी आप पर छोड़ दूं।
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
दौलत , शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया, मेरे मोहन के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया ..!!
मोहन को राधा का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा ही नाम लिखा !!
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
अगर प्यार का मतलब शादी होता तो, रुक्मणि के जगह राधा होती !!
मूझे रिश्तो की लंबी कतारों से क्या मतलब, कोई दिल से हो मेरा, तो एक मोहन ही काफी है !!
कान्हा तुझे खवाबो में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जीतना भी रोक लून, प्रेम हो ही जाता है !!
Radha Krishna shayari
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है,
प्रेम का परिचय शादी होती तो,
रुक्मणि के जगह राधा होती।
Radha Krishna shayari two line
प्रेम में कितनी भी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ मेने राधा देखी…!!
Best Radha Krishna shayari
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा शाम के बिना।
Best radha krishna shayari
थोड़ा ठहर जा पुजारी मुझहे देखने दे राधा प्यारी
मेरे पास वक़्त बोहत काम है , और बाते बोहत सारी !!
अगर आपने राधा और कृष्ण के प्रति समर्पण जान लिया,
तो समझो अपने सच्चे प्रेम का अर्थ जान लिया …!!
Radha Krishna shayari in hindi
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो,
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है।
इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु,
श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं।
आपके स्मरण के साथ यह सुंदर दिन की शुरुआत करते हैं,
कभी अपने हाथों से किसी का बुरा ना हो यह आपसे प्रार्थना करते हैं।
Radha Krishna Shayari
हृदय में बसे रहना, आंखों में छुपे रहना,
केवल यही प्रार्थना है, श्री कृष्ण! सदा साथ तुम ही रहना।
राधे तुम अगर जानना चाहते हो मेरे दिल में,
कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।
जब आपको सुकून न मिले दिखावे की बस्ती में
तब आ के खो जाना मेरे शाम की मस्ती में ..!!
Radha Krishna shayari
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो,
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कोई प्रेम करे तो राधा कृष्ण की तरह करे
एक बार मिले, फिर कभी बिछड़े ही नही !!
मन से बनाएं इस भोग को, प्यार से करू मै अर्पण,
तुम ही हो मेरे पालनहार, मेरा सब कुछ तुम को समर्पण।
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा पोस्ट radha krishna shayari in hindi उम्मीद करते है आपको पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी ऐसी अद्भुत और बेहतरीन शायरी पढ़े का मौक़ा दे। और अगर आप के पास भी ऐसी ही कोई अच्छी शायरी है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखे और अच्छी लगेगी तो हम उसे अपने पोस्ट में सामिल कर लेंगे।