आज के समय में हर किसी को मज़ाक़ एंड मस्ती करना पसंद आता है। और वो अपने दोसोत्न और जान पहचान वालों के साथ करते है। लेकिन लोग तो अनजान लोगों के साथ ही करते है जैसे आपने कहीं वीडियो देखेंगे होंगे इंटरनेट पर जिसमे लोग अनजान लोगों के साथ प्रैंक करते है और फिर वो उनको हसने का कम करते है। और खुशिया और हसन हम सभी के लिए अच्छ होता है।
हमे भी रोज़ाना हसना चाहिए और अपने आसपास वालों को हसना चाहिए।अगर आपको ऐसा कुछ नहीं आता है तो आज आपका दोस्त आपके लिए बोहत ही खास पोस्ट best funny shayari in hindi लेके आए है जिसमे आप पढ़ कर अपने दोस्तों को सुना सकते है। और वो भी आपकी बातों को सुन कर हसेंगे और आप लोगों के साथ एक हसी और मस्ती का माहौल बन जाएगा।
इसलिये आपका दोस्त का पोस्ट funny shayari in hindi को पढ़ कर आप किसी को भी हसा सकते है या फिर आप इस पोस्ट को उन्हें भेज सकते है। और खुशिया एक दूसरे में बाट सकते है। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Read More :
Best Dhakkar Attitude Shayari In Hindi
Funny Friendship Shayari
ये दोस्ती नहीं आसान,
बस इतना समझ लीजिये,
बेइज्जती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।
मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलतियों को माफ कौन करेगा
ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा।
खुदा की महफिल से फिर से
कुछ गधे फरार हो गए
कुछ पकड़े गए और कुछ
मेरे यार हो गए।
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू ना बनना।
funny shayari in hindi
नज़र मिले तो उसे इज़हार” कहते हैं,
रात को नींद ना आए, तो उसे “प्यार” कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को “समझदार” कहते हैं।
कब्र का हाल मुर्दा जानता है,
और पथरी का हाल गुर्दा जानता है।
” मेडिकल शायरी ”
अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा।
अर्ज़ किया है मत ढूँढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ, हवा किधर से आ रही है रज़ाई में?
इतना मजबूर ना कर बात बनाने लग जाए,
हम तेरे सिर की क़सम झूठी खाने लग जायें,
मैं अगर सुना दूँ अपनी जवानी के क़िस्से,
ये जो लौंडे हैं मेरे पाँव दबाने लग जायें।
jokes funny shayari
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि…
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फ़क़ीर की तरह।
आपकी दोस्ती की रोशनी ऐसी है,
हर तरह उजाला ही नज़र आया है,
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ,
और आपकों दीवार पर लटका दूँ।
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो,
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो,
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो।
रोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं,
मेरी कश्ती वहाँ डूबी जहाँ पानी कम था।
मेरा शेर मेरी मर्ज़ी..
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है।
funny romantic shayari
चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना।
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।
ये कैसी लत थी मुझे उसके दीदार की,
कि इतवार के दिन भी मैं स्कूल चला गया।
हमको समुन्दर का खौफ ना दो यारों,
हमने हँसते गालों में भी भंँवर देखे हैं।
कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।
funny shayari for girlfriend
मैं आपको चाँद कह दूँ,
लेकिन उसमे भी दाग है,
मैं आपको सूरज कह दूँ,
लेकिन उसमे भी आग है,
मैं आपको बंदर कह दूँ,
लेकिन उसमे भी दिमाग है।
छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ,
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ।
वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में।
चढ़ गया ना बुखार,
लग गई नज़र ज़माने की,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज,
इतने दिनों बाद नहाने की।
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक का इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
2 line funny shayari
हमें अपनो ने लूटा,
इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी।
आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए,
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए।
ज़िन्दगी वही जीते हैं…
ज़िन्दगी वही जीते हैं,
जो 45 डिग्री में भी चाय पीते हैं।
🤣🤣🤣
दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा।
🤣🤣🤣
आप कहें तो क़ायनात की सारी खुशियाँ आप की तरफ मोड़ दूँ,
आप कहें तो चाँद सूरज को भी तोड़ लूँ,
इतना बस है मेरी जान या दो तीन झूठ और बोल दूँ।
😁😁🤣🤣
funny love shayari
मोहब्बत 2 लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफत से मैसेज किया करो वरना,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
Hasi Mazak shayari in hindi
आपके पास दिमाग है…
चलता नहीं वो अलग बात है,
आप स्मार्ट हो…
कोई मानता नहीं वो अलग बात है,
काफी इज़्ज़त है आपकी…
कोई करता नहीं वो अलग बात है,
आपकी बेइज़्ज़ती हो रही है फिर भी…
आप पढ़ रहे हो क्या बात है”।
ना किसी के ग़म में रोते हैं,
और ना किसी की याद में खोते हैं,
हम तो सिंगल लोग हैं जनाब,
1.5 GB खतम करके ही सोते हैं।
जब तक सूरज चांद रहेगा
तब तक, तेरी बेज्जती करना
मेरा काम रहेगा।
उम्मीद करते है आपको funny shayari in hindi पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो आपको हमारा पोस्ट को इस प्सॉट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी हसने का प्रायस करे क्युकी अपनो के साथ खुशिया को बटना चाहिए और हसना ताकि रिश्ते खूबसूरत बने रहे। अगर आपके पास भी कोई अच्छी और बेहतरीन फनी शायरी इन हिंदी है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है और आप भी लोगों को हसा सकते है।
1 thought on “Best 120 + funny shayari in hindi”