This post is about broken heart shayari in Hindi. are you searching for heart broken shayari then you got right website. here you will be read a lot of shayari about breakup and heart broken shayari in hindi.
hindi shayari always attracted with their meaning of thought. because one line make you totally different. shayari is that one meld your heart. we can feel with some line. it is the power of shayari .
Everyone interested to read shayari , everyone have a thought of love and life experince. but some people convert it in shayari but some of them find on internet to define that stituation. so we are here with that type of shayari so let read.
Read More
Broken Heart Shayari In Hindi
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…॰॰
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…॰॰
इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी ॰॰
वो शख्स मेरे काफिले से बगावत कर गया।
जंग जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी।॰॰
जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया।॰॰
अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं.!!
मुझे वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे.॰॰
तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं.॰॰
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं.॰॰
कांटो से बच कर चलते रहे उम्र भर.!!
जब चोट लगी तो एक फूल ने घायल कर दिया ॰॰
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गया ॰॰
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे.
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया.॰॰
लापरवाही ही भली है साहब!
परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी.!!
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था.!!
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये.!!
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो.!!
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर.!!
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.!!
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता.!!
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है.!!
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी.!!
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.!!
तेरा चेहरा, तेरी बातें,
तेरी यादें इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!
मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए। बस
एक बार लौट के आजा अपनी यादें ले जाने के लिए।
वफ़ा का नाम ना लो यारों, ए दिल को दुखाती है।
वफ़ा का नाम लेते ही, एक बेवफा की याद आती है।।
कत्ल हुआ हमारा इस तरह किश्तों में।
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए।।
क्यूँ ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या
चलो मैं तो गलत हूं, तुम सही हो क्या ॰॰
तुम्हारे बिना ये वक़्त हमने ऐसे गुज़ारा है।
कि हर मिनट में एक अर्शा गुज़ारा है।
खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में.!!
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे.!!
तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा.!!
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे.!!
घने बादलों की तरह हमेशा,
मेरे दिलों-दिमाग पे छाई रहती हो |
Broken heart shayari in hindi 2 line
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…! ॰॰
मैं बुरा या मुझ में लाख बुराई है.!!
चलो तुम अपनी एक अच्छाई तो गिनवा दो.!!॰॰
तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी…!॰॰
हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में…! ॰॰
Broken shayari in hindi for love
खता हो गई तो फिर सजा सुना दो।
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो।।
देर हो गई याद करने में जरूर।
पर आपको भूला दें, ये ख्याल मिटा दो।।
उन्हें अफसोस होगा मुझे ठुकराने का,
मेरे प्यार के इजहार से मुकर जाने का।॰॰
उस दिन महसूस होगा उन्हें मेरा दर्द-ए-मोहब्बत,
और वो रो भी ना सकेंगे आंसू छिपाकर।॰॰
Heart broken shayari in hindi
दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है॰॰
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया …॰॰
मुझे फुर्सत कहां, कि मैं मौसम सुहाना देखूं…
तेरी यादों से निकलूं, तब तो जमाना देखूं..!॰॰
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था..‼॰॰
उम्मीदें खुद से रखो साहब, ए दुनिया तो खुदगर्जी है।
खुदगर्ज हैं रिश्ते नाते यहां इश्क़ वफ़ा भी फर्जी है।।
मेरा तो काम है समझाना, आगे आपकी मर्जी है। ॰॰
इश्क की गली से गुजरो तो अहसास होगा
इक दर्द का समंदर भी आपके पास होगा
किस तरह से दिल टूट कर बिखर जाते हैं
मेरी कहानी पर तुमको भी विश्वास होगा ।।
दिल टूट कर भी धडकनों से साज करता है
जख्म करने वाले को हर पल याद करता है
उसको कभी भी दर्द की परछाई न मिले
वो सलामत रहे दिल यही फ़रियाद करता है।।
कोई टूटे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
दर्द से राहत मिले मेरे दिल पर हाथ रख दे
मै अपनी जुबां से हकीकत कैसे बयाँ करूं
उसकी महिफल में काश कोई मेरी बात रखदे ।।
hope you have loved this post broken heart shayari in hindi if you have liked that please leave a comment for this post of your experience. so it will help to further improve. don’t forget to share with your friends and social media groups where that type of people want to read shayari in hindi .
6 thoughts on “Best 79 Broken Heart Shayari In Hindi”