Altaf Raja shayari in Hindi

आज का हमारा  Altaf Raja shayari In Hindi ( अल्ताफ़ राजा शायरी )  पर है। इस पोस्ट में हमने अल्ताफ़ राजा से जुड़ी शायरी और सॉंग की अच्छी लाइन को कलेक्शन बनाया है। उमीद करते है आप लोगों को ज़रूर पसंद आएगा।

अल्ताफ़ राजा अपने समय कि बहुत ही मशहूर गायक थे उनके गये गाने आज भी  महफ़िलों में लोग गुन गुणते है।  अगर आप भी इनके फैन है तो आप के लिये ये पोस्ट है। क्यूकी उनकी बेहतरीन लाइन को एक जगह कलेक्श के रूप में तैयार क्या है।

उनके द्वारा लिखी बेहतरीन शायरी है जो एक बार में ही सामने वाले को सीधा दिल में लग जाती है अक्सर उनकी लाइन टूटे दिल और आशिक़ों और महफ़िलों का जीकर करती है जिसमें देखा जाये तो हर तरह के लोगों को इनके गणों ने मोहित किया है। तो इसलिये ज़्यादा देर ना करते हुए आपको सीधा पोस्ट पर लेके चलते हैं।

क्या इन्हें भी पढ़ा??

Ek Tarfa Pyar Shayari

Love Shayari In English

Good Morning Shayari For Gf

 

 Altaf Raja shayari In Hindi

 

दिल की तबाहियों का फ़साना कह रही है मेरी नज़र मुझे को दीवाना कह रही है।।

मुसीबत की गाड़ी में कौन किसका साथ देता है, अंधेरे में तो साया भी जुड़ा इंसान से राहत है।।

यार बिना सब सुना सुना प्यार बिना सब ख़ाली तुम आ जाते हो तो तुम आ जाते हो तो झूम उठती डाली डाली।। 

भारी महफ़िल में दिल हस्त है तनियाओं में रोता है, किसी को याद क्रान भी दुशवार होता है।।

आशिक़ी का दिया जब से रोशन किया, दर्द सारे जमाने का दिल का दिल में लिया।।

तुमको पाया बड़ी मुस्कल से ना खोने दूँगा, में किसी और का तुमको नहीं होने दूँगा।। 

घटा पे झूमता बादल नहीं तो कुछ भी नहीं, तुम्हारी आँख में काजल नहीं तो कच भी नहीं।। 

पिछले बरस यह दर था कि कह तू नूड़ा ना हो, इस बरस दर है तेरा सामना ना हो।।

कोई दिल से बुरा नहीं होता, वक़्त जो बेवफ़ा नहीं होता, उसके हालत बुरे होते है, आदमी ख़ुद बुरा नहीं होता।।

Altaf Raja ki shayari in  Hindi

 

हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया, फूलो से तेरा नाम पथथरों पे लिख दिया  ।।

कोई आस नहीं एहसास नहीं, दरिया भी मिल बुझी प्यास नहीं।। 

क्या बताऊ अब हाल दूसरा है, अरे ये साल दूसरा था ये साल दूसरा है।।

किसी के इश्क़ में जब तक को रुसवा नहीं होता, मोहब्बत का फ़साना तब तलक़्ज़ सच्च नहीं होता।। 

तुम किसी अपने को ऐसे बेवकूफ ना समझो  आशिक़ी में बेबसी को तुम दगा ना समझो।। 

खींचे खींचे हुए रहते हो ध्यान किसका है, जरा बताओ तो ये इम्तहान किसका है, हमे भूलदो मगर ये तो याद होगा, नयी सड़क पे ये पुराना मकान किसका है।।

हमने अपनी हर सास पर नाम तेरा लिख दिया, एक तुझे पैन की ख़ातिर खुदको पागल कर दिया।।

बहकी हुई बहोरों ने पीना सिखा दिया, पिता हूँ इस गरज से की जीना है चार दिन मारने के इंतज़ार ने पीना सीखा दिया।। 

इनके चेहरे पे लगे रहते है 100 नक़ाब , हम भी समझ पाये नहीं काटे है या गुलाब ??

सो गई हर गली सो गया ये शहर, आपे हालत से हर कोई बेख़बर  ।।

मुझको क़त्ल कर डालो शौक  से  सोचो, मेरे बाद तुम किस पर वाई बिजलिया गिराओगे।। 

तुझको देखेगे सितारे तो जिया मांगेंगे, माँ और प्यासे तेरी ज़ुल्फ़ों से घटा मांगेगे,, अपने कंधे से दुपता न सरकने देना, वार्ना बूढे भी जवानी की दुआ मांगेंगे !!

न होसले न इरादे ,  बदल रहे है लोग,
थके थके है मगर चल रहे है लोग,
वफ़ा न प्यार न किरदार न वसूल कोई,,
न जाने कौन से सच में ढल रहे है लोग !!

तुम तो ठहरे परेडेशी साथ क्या निभाओगे  , सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे ।।

 

आशा करते है आपको हमारा पोस्ट Altaf Raja shayari in Hindi  पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया के ग्रुप में ज़रूर शेयर करे ताकि उन लोगों तक भी altaf raja ki shayari  पहुँच सके  ।। अगर आपको भी कोई शायरी याद्ड हो तो इस पोस्ट के नीचे आप कमेंट करके बता सकते है।।

2 thoughts on “ Altaf Raja shayari in Hindi”

Leave a Comment