दोस्तों आज का हमारा पोस्ट Daughter Shayari के बारे में है। इस पोस्ट हमने डॉटर से जुड़ी बेटी पर शायरी का एक कलेक्शन तैयार किया है । उमीद करते है आप लोगों को ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगा।
बेटी को हमारे देश में लक्ष्मी की तरह पूजा जाता है। और एक पिता और बेटी का रिश्ता अनोखा होता है। इसलिये बाप बेटी के रिश्ते पर हम बहुत सारी शायरी और उसमे कुछ माँ और बेटी के लिए स्पेशल शायरी लेके आये है। उमीद करते है आप लोगों को ज़रूर पसंद आएगा।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट अपने सोशल मीडिया के ग्रुप में ज़रूर शेयर करना।
Read More :
Heart Touching Mirza Ghalib shayari
Daughter Shayari In Hindi
मम्मी का हाथ बटाती, पापा का नाम कराती
कितनी मुश्किलें क्यू ना हो, बेटी सबको हंसके गले लगाती
माँ की मुस्कान है बेटियां
पिता की अभिमान है बेटियां
मानवता का खून जो कोख में बहाओगे
बेटियां नहीं होंगी तो बहू कहाँ से लाओगे
लड़कियाँ ही हैं जो हर, रंग रूप में ढल जाती हैं
ये बेटी,बहन,बहु ,माँ,बनके संसार बसाती है
जैसे आकाश के लिए सितारे हैं
वैसे ही धरती के लिए बेटियां हैं
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को
ये पाज़ेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे
Beti par shayari in hindi
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई
माँ-बाप का हमेशा ख्याल बेटियां रखती है
फिर क्यों परी-सी बेटी कोख में ही मरती है
बेटी भार नही है आधार जीवन हैं उसका अधिकार
शिक्षा हैं उसका हथियार बढ़ाओ कदम करो स्वीकार
बेटी है कुदरत का उपहार
जीने का इसको दो अधिकार
Shayari beti ke liye
बेटी जन्म पर रोक न लगाओ
बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं पराई
इसीलिए बिन रोये माँ-बाप बेटी की करते नहीं विदाई
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं
जागरूक बनिए, सोच बदलिये और यही है सही
जो पैसे मांगते है उन्हें भीख दीजिये बेटी नहीं
Beti ke upar shayari
बेटियां दिल में बसकर धड़कनों को धड़काती है
और माँ-बाप के जीने की वजह बन जाती हैं
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ
बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
लड़कियों के अरमानों को चूल्हें में झोकने की
अब तुम्हारी औकात नहीं होगी इन्हें रोकने की
Two line Daughter shayari in hindi
बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर
बेटी हूँ इसलिए गर्भ में ही मेरा कत्ल कर दिया
ना जाने क्यों खुदा ने तुम्हे माँ बनने का हक दिया
ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया
पूरे घर की जान होती हैं बेटियाँ
दो कुलों की मान होती है बेटियाँ
बेटियों की बदौलत ही, आबाद है घर-परिवार
अगर न होती बेटियाँ तो, थम जाता यह संसार
Beti shayari in Hindi
दहेज़ जैसे बुरे रस्मों-रिवाज और यह दुनियादारी
वरना किस माँ-बाप को अपनी बेटी नहीं होती है प्यारी
उड़के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं
घर की शाख़ों पे ये चिड़ियों की तरह होती हैं
बेटी के दिल में माँ-बाप के तस्वीर बड़े होते हैं
क्योंकि हर सुख-दुःख में बेटी के साथ खड़े होते हैं
मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है
Beti par shayar
क्या कहूं कि , बेटियां क्या होती हैं
ये जो न हो तो बस, क़िस्मत सोती है।
मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है
मैं कली हूँ तुम्हारे घर की मुझे क्यूं बढ़ने नहीं देते
चलता है तुम्हारा वंश मुझसे मुझे क्यूँ पढ़ने नहीं देते
हमेशा खुद को मजबूत दिखाते है पापा
बिदाई के समय ऐसा लगा जैसे
जी भर कर रोना चाहते है पापा
बधाई हो साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है
बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती
फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं
आशा है आपको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और इस पोस्ट अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप हमे भेज सकते है।