Heart Touching Mirza Ghalib shayari

आज का हमारा पोस्ट Heart Touching Mirza Ghalib shayari  के बारे में है। इस पोस्ट ए हमने ग़ालिब से जुड़ी बहुत सारी शायरी का कलेक्शन तैयार किया है। इस सारी शायरी को हिन्दी और शेयर करने कीलिये बनाया गया है। इस पोस्ट में आप फ्री में कही भी कॉपी पेस्ट कर सकते है।

शायरी का सुनते ही ग़ालिब का नेम सबसे पहले आता है। शायरी की दुनिया में ग़ालिब बहुत बड़ा नाम है और लोग उनकी शायरी सुनते ही दीवाने हो जाते है। इसलिये आज का ख़ास पोस्ट आप लोगो के लिये लेके आये है। उमीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयेगी।


Read More

 Broken Heart Shayari In Hindi 

Busy Shayari in Hindi 

Sad Love Shayari In English


Heart Touching Mirza Ghalib shayari

 

हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है,

वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता।

 

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’,

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने!

 

सादगी पर उस के मर जाने की हसरत दिल में है,

बस नहीं चलता की फिर खंजर काफ-ऐ-क़ातिल में है।।

 

देखिए लाती है उस शोख़ की नख़वत क्या रंग,

उस की हर बात पे हम नाम-ए-ख़ुदा कहते हैं!

 

Mirza ghalib 2 line shayari in hindi

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,

नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।।

 

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

 

इनकार की सी लज़्ज़त इक़रार में कहाँ,

होता है इश्क़ ग़ालिब उनकी नहीं नहीं से!

 

हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है

 

हो चुकीं ‘ग़ालिब’ बलाएँ सब तमाम,

एक मर्ग-ए-ना-गहानी और है

 

वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं!
कभी हम उमको, कभी अपने घर को देखते हैंl

 

ज़िंदगी अपनी जब इस शक्ल से गुज़री,

हम भी क्या याद करेंगे कि ख़ुदा रखते थे।  

 

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है

 

गुजर रहा हूँ यहाँ से भी गुजर जाउँगा,
मैं वक्त हूँ कहीं ठहरा तो मर जाउँगा !

 

यही है आज़माना तो सताना किसको कहते हैं,
अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तहां क्यों हो

 

लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में
और हम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते

 

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

 

तुम न आए तो क्या सहर न हुई
हाँ मगर चैन से बसर न हुई

मेरा नाला सुना ज़माने ने
एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई

 

न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता,

डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता!

 

इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही,

मेरी वहशत तिरी शोहरत ही सही!

 

कहाँ मयखाने का दरवाज़ा ‘ग़ालिब’ और कहाँ वाइज,

पर इतना जानते है कल वो जाता था के हम निकले!

 

Mirza ghalib love shayari in hindi

 

तू ने कसम मय-कशी की खाई है ‘ग़ालिब’

तेरी कसम का कुछ एतिबार नही है 

 

ओहदे से मद्ह-ए-नाज़ के बाहर न आ सका,

गर इक अदा हो तो उसे अपनी क़ज़ा कहूँ!

 

न हुई गर मिरे मरने से तसल्ली न सही,

इम्तिहाँ और भी बाक़ी हो तो ये भी न सही!

 

मैं बुलाता तो हूँ उस को मगर ऐ जज़्बा-ए-दिल,

उस पे बन जाए कुछ ऐसी कि बिन आए न बने!

 

बिजली इक कौंध गयी आँखों के आगे तो क्या,
बात करते कि मैं लब तश्न-ए-तक़रीर भी था।

 

जाँ दर-हवा-ए-यक-निगाह-ए-गर्म है ‘असद’,

परवाना है वकील तिरे दाद-ख़्वाह का!

 

Mirza ghalib shayari in hindi 2 lines

 

ग़म-ए-हस्ती का ‘असद’ किस से हो जुज़ मर्ग इलाज,

शम्अ हर रंग में जलती है सहर होते तक!

 

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

 

आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक,

कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक!

 

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के

 

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,

दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।

 

हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है,
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !

 

हालत कह रहे है मुलाकात मुमकिन नहीं,

उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

 

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं

 

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

 


 

उम्मीद करते हैं आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और इस पोस्ट के बारे में अपने वर्ड नीचे कमेंट के बारे में ज़रूर लिखें। ।


 

4 thoughts on “Heart Touching Mirza Ghalib shayari”

Leave a Comment