Hello doston In this post we are here with a lovely post about that sad quotes in hindi . this is totally collection of sad quotes which you will read and enjoy and also you can share this sad quotes with your friends and any other social media. its totally free to share .
quotes are an emotions which one we feel but we can’t explain in words. so in this post a lot of quotation here which one is connected you, you can use them to express your feeling.
Read More
Sad Quotes In Hindi
हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे.
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है..!!!
2 line Sad shayari in hindi
जब पसंद के सब खिलोने अपने हुए,
तो बचपन की सभी यादें धुंधली हो गई..!!!
वक्त भी कितना बेरहम है
अच्छा हो तो गुजर जाता है
बुरा हो तो ठहर जाता है !
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी.!!!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हु,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है..!!!
हम तो तुमसे दूर हुए थे, अपनी कमी का एहसास
दिलाने को, लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
2 line sad quotes in hindi
नई जिंदगी शुरू करने के लिए हमेशा पन्ने पलटना काफ़ी नहीं होता,
कभी कभी किताब भी बदलनी पड़ती है…!!!
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम;
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती…
अगर कोई जोर देकर पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
तो हम भी धीरे से कहेंगे की मुलाकात को तरस गए.!!!
गम को भी छुपाने का हुनर रखते हैं
कुछ कलाकार दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में.!!!
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को..
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूं वो किसी को पता नहीं!
Two line sad quotes in hindi
जब ये यकीन हो गया अब हम कभी नही मिल सकते,
फिर सबसे पहले तेरा नंबर तेरे नाम से सेव किया.!!!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किसमत से तो कभी अपनो से!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हु मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हु मै..!!
सवाल ज़हर का नही था, वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई, जब मैं जी गया.!!!
अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी,
तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं..
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए..!!!
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है..!!!
प्यार करने के लिए एक इंसान काफी है यार
मुंह मारने के लिए पूरी दुनिया कम पड़ जाएगी..!!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन ये रात,
गुज़र तो जाते है पर गुजारे नही जाते..!!!
मिला वो मुझे हर जगह,
मिला ना हाथो की लकीरों में..!!!
तुम कहा हो मेरे करीब आओ,
मैं कहा हु मुझे पता तो चले..!!!
वो बेवफा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ, खुश रक्खे खुदा उसको..!!!
थक गए है रूठे रिश्तो को मनाते मनाते,
इससे बेहतर तो तू ही मुझसे रूठ जा जिंदगी!
ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है।
ज़िन्दगी ऐसे बिखरी जैसे धूल हो गयी
मुझे छोड़ने की तुमसे कैसे भूल हो गयी..!!
इश्क किया है तो तबाही से मत डर,
और तबाह होना है तो जमके इश्क कर..!!!
बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है;
बुरा बन गया मैं बस अपनों की मेहरबानी है।
मैने दिल के दरवाजे पर लिखा था अंदर आना मना है,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला माफ करना मैं अंधा हु..!!!
थोड़ा तो तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी,
मेहमान से ऐसा बर्ताव कौन करता है?
संभल कर चल नादान ये इंसानों की बस्ती है,
ये खुदा को भी आजमा लेते है, फिर तेरी क्या हस्ती है..!!!
जब उन्हे पाने के काबिल हुए हम,
वो किसी और को हासिल हो गए..!!!
कभी टूटा नही मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
बात हो या ना हो ख्याल तुम्हारा ही रहता है..!!!
बेहिसाब यादें हैं उन बीते दिनों की,
एक भूलने निक्लू तो सौ जहन में आती है..!!!
यूं तो कितनो से जुड़ा रहता था ताल्लुक अपना,
पर यहां कोई समझता नही है दुःख अपना..!!!
Sad Quotes in Hindi For Loves
वह यादें ही होती हैं जो आंखों को रुलाती है
कैसे कहूं कि किस्मत और तकदीर लिखी नहीं जाती..!!
ये इश्क़ का दस्तूर ही गजब हैं,
यहाँ लोग निखरता भी कमाल का हैं,
और बिखरता भी कमाल का हैं..
आज अगर तुमने किसी को इंतजार कराया,
तो कल तुम भी किसी के इंतजार में तड़पोगे..!!!
गुजर जाएगा ये दौर भी, ज़रा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी तो गम की क्या औकात है.
इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है,
बेहतर यही है की हम जरूरतों को गलियों में मुड़ जाएं.!!!
दर्द भी उन्ही को मिलता हैं,
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते हैं..
मत बनो किसी के लिए खुली किताब दोस्तो,
जहालत का दौर है पढ़कर फाड़ दिए जाओगे..!!!
आज बहुत तकलीफ में हूं दुआ करो
सबर मिल जाए या कबर मिल जाए..!!
बिछड़ने का इरादा तो तुम पहले ही कर चुके थे,
तुम्हे तो मेरी तरफ से कोई बहाना चाहिए था..!!
मिल जाए औरों से फुर्सत तो जरा सोचना,
क्या सिर्फ फुरशतो में याद करने तक का रिश्ता है हमसे..!!!
एक दिन करता हु खुद का पीछा,
देखता हु खुद से निकलकर मैं जाता कहा हु..!!!
ज़िंदगी में कोई कितना भी खास क्यों न हो,
एक दिन बदल ही जाता हैं..
आज फिर तेरी याद आई,
जब पान वाले ने पूछा चुना कितना लगाऊं.!!!
ये बाते हैं मेरे प्यारे हमदर्द की,
के कोई दवा नहीं है अब मेरे दर्द की..!!!
how is this post? Please give your review in below comment. if you liked this post then share it with your friends and social media groups. if you are a fond of shayari reader.