Best 70+ Instagram Bio Shayari | Instagram Attitude shayari

दोस्तों आज का हमारा पोस्ट Instagram bio shayari पर है । इस पोस्ट में हमने बेहद ही बेहतरीन और अच्छे शायरी का कलेक्शन को जोड़ा है। जो आपको ज़रूर पसंद आएगा  । इस पोस्ट में आप देखेंगे कि कुछ Instagram Attitude shayari and Instagram post shayari  जैसे कलेक्शन को भी जोड़ा है।

इस पोस्ट से आपको आपके पसंद का शायरी/ कोट्स मिल जाएगा और आशा रहेगी कि इस पोस्ट को पढ़ने से आपको अच्छा लगेगा। अगर आप इस पोस्ट को शेयर करना पसंद करेंगे तो और भी लोगों तक एसी बेहतरीन पोस्ट का शायरी कलेक्शन पहुँचेगा तो चलिए बिना देरी के हम इस पोस्ट को पढ़ते है।


Read More :

Heart Touching Mirza Ghalib shayari 

Facebook Cover Photo Quotes 

Reality Life Quotes 

Karma Quotes In Hindi


Instagram bio shayari

 

आज कर लिया खुदसे ये वादा नहीं चाहेंगे किसी को उसकी औक़ात से ज़्यादा।।

Instagram bio shayari

जैसे तुम सोचते हो वीसे हम है नहीं और जैसे हम है वीज़ा तुम सोच भी नहीं सकते।।

 

नवाबों के तो शौंक  गंदे होते है अरे हम तो दिल के बादशाह है जो सुनते भी दिल की है  और करते भी दिल की है ।।

Instagram bio shayari

राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग़ में।।

 

इस  धरती से उस अंबर तक दो ही चीज़ मशहूर है एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन ।।

Instagram bio shayari

दरिया बनाकर किसी को डूबने से बेहतर है कि ज़रिया बनकर किसी को बचाया जाए।।

Instagram Shayari in hindi

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिये मुमकिन नहीं है वो किताब हूँ, जिससे शब्दों कि जज्बात लिखे है।।

Instagram bio shayari

मेरे बारे में इतना मत सोचना दिल में आता हूँ। समझ में नहीं।।

 

मुझमें  ख़ामियाँ बहुत सी होगी मगर एक खूबी भी है, में किसी से रिश्ता मतलब के लिये नहीं रखता।।

Instagram bio shayari

वापस आ गये है अब भोकल मचाएँगे बेटा जितना ट्यून सोचा रखा है।।

instagram post shayari

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,पर अपने डैम पर होनी चाहिए।।

Instagram bio shayari

पहचान तो सबसे है हमारी लेकिन भरोसा सिर्फ़ ख़ुद पर है।।

Instagram shayari attitude

हज़ार ग़म मेरी फ़ितरत नहीं बदल सकते। खो करूँ मुझे आदत ही मुस्कुराने की।।

Instagram bio shayari

नहीं चाहिए वो जो मेरी क़िस्मत में नहीं भीख मंगर जीना मेरी फ़ितरत में नहीं।।

 

ग़ुलामी तो हम सिर्फ़ अपने माँ बाप की करते है दुनिया कीलिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी।।

Instagram bio shayari

कुछ सही  तो कुछ ख़राब कहते है लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।।

 

Instagram Attitude shayari

 

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमे ना पा ना सकी, वरना जीत की क्या औक़ात जो हमे ठुकरा दे।।

 

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं बस रिस्पेक्ट नहीं की चीज़ बीच में आ जाती है।।

 

देख लेना एक दिन हमारी ज़िंदगी में जो भी होगा, थोड़ा लेट ज़रूर होगा पर लेटेस्ट होगा।।

 

मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पे बरस जाऊँ तुझे तक़दीर बदल नी होगी मुझे पाने के लिए।।

 

आज  तक एसी कोई रानी नहीं बनी जो इस बादशाह को अपना ग़ुलाम बना सके।।

 

खून अभी वो ही है ना ही शौक़ बदले ना ही जुनून सुन लो फिर से रियासते गई है रुतबा नहीं रौब और ख आज भी वही है।।

 

अब ना रिप्ली चाहिए ना ही तेरा साथ तू प्लीज़ अपना धुएँ रख मुझे नहीं करनी तुमसे बात।।।

 

ताज की फ़िकर तो बादशाहों को होती है हम तो किंग है, किंग अपनी सियासत ख़ुद लेकर चलते हैं।।

 

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये मुझे मंज़ूर है लेकिन धोखा देने वालों को मैं दुबारा मौक़ा नहीं देता।।

 

तुम शायरी की बात करते हो हम तो बटे भी कमाल की करते है।।

 

ना नज़र बुरी है ना मुँह काला है अपना कोई क्या बिगड़ेगा अपने सिर पे तो डमरू वाला है।।

 

Instagram post shayari

 

मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ए काफिर गुमनाम समंदर ही ख़ौफ़ लाता है।।

 

तेवर और ज़ेवर संभल के रखने की चीज़ है यूँ बात बात पे हर किसी को दिखाए  नहीं जाते।।

 

दोस्तों कैसा लगा हमारा आज का ये पोस्ट Instagram post shayari ?  आशा करते है कि इस पोस्ट को पढ़ कर आपको अछा लगा होगा और पसंद आया होगा ।  अगर इस पोस्ट से आपकी हेल्प या कुछ ऐड हुआ हो तो आप इस पोस्ट अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर  करे  । जिन्हें इस तरह का कांटेक्ट देखना और पढ़ना पसंद है । या फिर आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है  । जिससे हमे और लोगों तक पहुँच मिलेगी  । इस पोस्ट के प्रति आपकी क्या राय है हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये  ।

लड़की को पटाने वाली शायरी | Flirting wali shayari in hindi For Girlfriend जिंदगी खामोशी शायरी | Khamoshi Shayri जुनून मोटिवेशनल शायरी | | Motivation Shayari जिंदगी में अकेलापन शायरी ॰ Akelapan Shayari In Hindi flirt shayari to impress a girl kumar vishwas के चुनिंदा प्रसिद्ध शायरी दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी | Sad Good Morning shayari New Latest Ishq shayari 2024 Sad Shayari For Boys 2024 Best Monk Quotes In Hindi