नमस्ते दोस्तों आज के इस बेहतरीन पोस्ट में आपका स्वागत है । आज का हमारा पोस्ट Busy shayari in hindi ” अर्थात् जो लोग बिजी रहते है सब टाइम आप उन्हें अपने इस छोटे छोटे मेसेज के माध्यम से उन्हें बता सकते है।
हमारा ये बिजी शायरी का कलेक्शन आप लोगों को बहुत पसंद आने वाला है क्यूकी इस पोस्ट में हमने बहुत सारी एसी शायरी को जोड़ा है जिसमें आप देखेंगे एसी शायरी जो आपकी लाइफ से जुड़ी और आपको अपना फील कराएगी।
लाइफ में हर कोई बिजी रहता है लेकिन उस बिजी लाइफ के वजह से इंसान बहुत कुछ है जो कभी जी नहीं पता है । क्यूकी इंसान को जब गुमना या फिर लाइफ को जीना होता है उस टाइम कम इतना होता है और जब कम नहीं होता तब उसका कुछ करने का या गुमने का मन नहीं करता है।
लाइफ एक ही मिलती है सबको तो सबको अपनी लाइफ को इंजॉय करना चाहिए चाहे दोस्तों के साथ हो या फिर अकेले ही क्यों ना हो बस आपको इस लाइफ को जीना चाहिए। ज़िंदगी बार बार नहीं मिलती है । तो इसलिये आज के इस पोस्ट को पढ़ते है उमीद करते है यू पोस्ट आपको किसी ना किसी से ज़रूर जोड़ेगी।
ये भी देखें :
- Good Morning Shayari For Gf
- Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
- Instagram Attitude shayari
- Success Motivational Shayari
Busy Shayari in Hindi
आजकल इतना बिजी हर इंसान हो गया और सब कुछ तो पाया बस सुकून खो गया।।
Ignore shayari in hindi text
जहां देखो वहाँ सब जल्दी में है व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे है।।
में थोड़ा व्यस्त क्या हो गया प्रेम का सूरज अस्त हो गया।।
Ignore shayari in hindi attitude
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भोई रोया एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही ख़राब चल रहा हूँ।।
जिसे दूर जाना हो वो बस बिजी होने का बहना बनाता है तोड़कर किसी का दिल किसी और से प्यार जताता है।।
वो ख़ुशिया लेन में इतने व्यस्त हो गये , की गेमों को दूर रखना भूल गये। ।
बिजी होना कोई बुरी बात नहीं वक़्त थोड़ा सा अपनों को देना बड़ी बात है।।
आजकल कुछ ज़्यादा व्यस्त रहता हूँ मैं अब हर बात ख़ुद से ही कहता हूँ मैं।।
सब कहते ही बहुत व्यस्त हूँ मैं, पर सच कहूँ एसी हाल में मस्ट हूँ मैं।।
Ignore Shayari in hindi
इतना बिजी कोई नहीं होता सारी बात इंपोर्टेंट की होती है।।
ये आये दिन जो तुम्हारा फ़ोन हूँ व्यस्त जाने लगा है जरा बताओ जनाब कितनो पर के ही दिल आने लगा है।।
जब भी कभी उसका मेसेज आता है तो दिल से ख़ुशी होती है पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो बिजी होती है।।
उसको फ़ुरसत ही नहीं दुनिया से वो शक्त जो मेरी दुनिया है।।
बात करने के लिए वक़्त और मूड की ज़रूरत नहीं होती।।
Best Busy Shayari in hindi
बहुत अछा लगता है, जब कोई बिजी होकर भी कहता है आई मिस यू।।
चाहे दुनिया से बात कर लूँ ख़ुद को बिजी कर लू पर तुम्हारी याद है फिर भी आ जाती है।।
बैठे है बड़ी फ़ुरसत से तेरी फ़ुरसत के इंतज़ार में।।
बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल हर बात की एक वजह होती है आज कल।।
जिसे याद कर हम रो रहे है वो किसी और को खुश करने में व्यस्त है।।
सीधी सी बात है की जो इंसान आपको नज़रअंदाज़ करे उसे नज़र ही मत आओ !!@
इग्नोर कर के लोग अपने आप को बड़ी तोफ समझते है लेकिन ये बात वो भूल रहे है की हम भी उन्हें इग्नोर कर सकते है !!
जब भी आप किसी इंसान को हद से ज्यादा भाव देते हो तो वो आपको इग्नोर करने लगता है !!
इतना भी इग्नोर मत करो की कल तुम्हारे बिना हम जीना सीख जाए !!
आप भले इग्नोर कर के भूल जाओ लेकिन हम आपका ये इग्नोर करना याद रखेंगे !!
आज कल लोग ज़रूरत खत्म होने पर इग्नोर करने लगते है !!
सब गलती हम हद से ज्यादा आपके लिए अवेलेबल रहे इसीलिए तो आज इग्नोर हो रहे है !!
तेरे हर एक अंदाज अच्छा है,
सिवाय नज़रअंदाज़ करने के. !!
आशा करते है आपको हमारा पोस्ट Busy Shayari in Hindi पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर । और उन लोगों को ज़रूर शेयर करे जो सब टाइम बिजी होते है या फिर बिजी होने का नाटक करते है । ताकि वो भी समय और रिश्ते को समझ सके।
अगर आपके मन में भी कोई ऐसा ही शायरी लिखने का ख़याल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पढ़ने का मौक़ा दे सकते है।और इस पोस्ट से जुड़ी कोई राय भी आप लिख सकते है । अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।