Best 99+ Alone Shayari In hindi 2024 | Alone shayari and image

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा पोस्ट alone shayari इन हिंदी लेके आये है । इस पोस्ट में हमने सबसे बेस्ट alone shayari in hindi aur english जिसमें बेहतरीन है इसका कलेक्शन तैयार किया है । आशा है आपको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगा। अगर पसंद आए तो इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि और लोगों तक ये बेहतरीन पोस्ट पहुँच सके ।

ज़िंदगी में हमे कही बार अकेला होना पड़ता है क्यूकी एक समय में सभी अपना रंग दिखा देते है और हमे समय आने पर वो सब छोड़ देते है। और हम ज़िंदगी में अकेला महसूस करते है ये सबसे बहतीं समय होता है जब हम अपने आप को सभी अलग और अपने आप को पहचान सकते है।  इसलिये अपने अकेले पन को शब्दों में बताने के लिए हम आपके लिये इस शयाई का पोस्ट लेके आये है। इसमें आप किसी भी शायरी को आने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।


Read More :

Alone shayari

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,

उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!

Alone shayari

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,

मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!!!

 

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ

मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !

Alone shayari

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,

जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.!!!

 

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे

मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !

Alone shayari

Alone Shayari in Hindi

 

तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे

शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !

Alone shayari

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं

पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !

 

खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना

जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !

Alone shayari

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !

 

Zindagi Alone Shayari

 

बात बस नजरिए की है,

काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!

Alone shayari

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,

बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!

 

alone shayari in english

 

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में

सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !

Alone shayari

किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,

जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!

 

मन मेरा बेचैन सा है,

ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!

Alone shayari

Alone Shayari 2 Lines

 

अब नाराज नहीं होना है किसी से,

बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!

Alone shayari

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे

क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !

 

भावनाएं मर चुकी हैं,

मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है..!!!

Alone shayari

alone sad shayari in english

 

मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे

दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे !

Alone shayari

अपनो ने अकेला इतना कर दिया

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !

 

Alone Sad Shayari in Hindi

 

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं

टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !

Alone shayari

ज़िंदगी है जनाब,

दुःख तो देगी ही..!!!

 

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए

की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !

Alone shayari

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,

दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!!!

 

भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी, तुम ज़माने से जिक्र मत करना,

मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!!!

Alone shayari

तुम चुन सकते हो सफर नया,

मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!

 

Feeling Alone Sad Shayari

 

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,

अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं..!!!

Alone shayari

आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,

हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!!!

 

सुनो, अब सिर्फ दर्द है,

डर नहीं तुम्हे खोने का..!!!

Alone shayari

हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान बनो,

अब किसी के दिल से मत खेलना, किसी एक की जान बनो..!!!

 

जख्म वहीं से मिले,

जहां से मरहम की उम्मीद थी..!!!

Alone shayari

मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,

तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता..!!!

 

shayari, alone boy

 

इस खामोशी में कितनी ताकत है,

ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा..!!!

Alone shayari

खुद का भी हाल देखने की फुर्सत नही मुझ,

और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे हैं..!!!

 

वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,

बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है..!!!

Alone shayari

यूं ही नहीं होती जनाजे में भीड़ साहब,

हर इंसान चला जाने के बाद अच्छा लगता है..!!!

 

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

 

मत किया कर इतनी उम्मीद ए दिल,

दिल हर किसी की दुनिया अलग है..!!!

Alone shayari

घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,

अपने घर में भी होने लगती है..!!!

 

हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,

क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शक्श के लिए..!!!

Alone shayari

मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान,

क्या-क्या छिन गया हमसे यहां तक पहुंचते पहुंचते..!!!

 

Alone Sad Shayari For Boys

 

मेरा लहजा ही मेरी पहचान है,

वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान हैं..!!!

Alone shayari

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,

खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी..!!

 

किसी के पास यकीन का इक्का हो तो बताना,

हमारे तो सारे भरोसे के पत्ते जोकर निकले..!!!

Alone shayari

पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे है,

क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है..!!!

 

alone shayari 2 lines

 

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,

तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है..!!!

Alone shayari

किरदार में मेरे भले ही अदाकारी नहीं है,

खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारी नहीं है..!!!

 

ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,

फिर एक हमदर्द मिला उसी से सर दर्द मिला..!!!

Alone shayari

नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे,

बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे..!!!

 

alone sad shayari in hindi

मुझे संभालने में इतनी एहतियात ना कर,

बिखर ना जाऊं कहीं मैं तेरी हिफाजत में..!!!

Alone shayari

जिसने तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया,

उसे कहना यूँ किसी का हक़ मारा करते.!!!

 

sad alone shayari in english

 

पिछले जन्म में कौन सी खुशी दे दी थी मेरे मालिक,

जिसकी कीमत इस जन्म में रो रोकर चुकानी पड़ रही है..!!!

Alone shayari

दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर

तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !

 

feeling alone sad shayari

 

क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू

बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !

Alone shayari

जिनका दिल अच्छा होता है

उनके नसीब ख़राब होते हैं !

Heart Break Shayari In Hindi | दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

Visit here : Blackshayari.com

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं

सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !

Alone shayari

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर

जब चलना ही है अपने पैरो पर !

 

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा पोस्ट Alone Shayari In hindi 2024  पसंद आया होगा। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आए तो इस पोस्ट को आप जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको किसी भी टॉपिक पर शायरी चाहिए तो आप  हम बता सकते हो । अगर आपको और भी हमारी श्यारी पढ़नी है तो आप हमारे साईट के होम पेज पे जाके पढ़ सकते हो।

2 thoughts on “Best 99+ Alone Shayari In hindi 2024 | Alone shayari and image”

Leave a comment

लड़की को पटाने वाली शायरी | Flirting wali shayari in hindi For Girlfriend जिंदगी खामोशी शायरी | Khamoshi Shayri जुनून मोटिवेशनल शायरी | | Motivation Shayari जिंदगी में अकेलापन शायरी ॰ Akelapan Shayari In Hindi flirt shayari to impress a girl kumar vishwas के चुनिंदा प्रसिद्ध शायरी दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी | Sad Good Morning shayari New Latest Ishq shayari 2024 Sad Shayari For Boys 2024 Best Monk Quotes In Hindi