ज़िंदगी में हमे कही बार अकेला होना पड़ता है क्यूकी एक समय में सभी अपना रंग दिखा देते है और हमे समय आने पर वो सब छोड़ देते है। और हम ज़िंदगी में अकेला महसूस करते है ये सबसे बहतीं समय होता है जब हम अपने आप को सभी अलग और अपने आप को पहचान सकते है। इसलिये अपने अकेले पन को शब्दों में बताने के लिए हम आपके लिये इस शयाई का पोस्ट लेके आये है। इसमें आप किसी भी शायरी को आने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Read More :
Alone shayari
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!
अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,
मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!!!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.!!!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !
Alone Shayari in Hindi
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !
Zindagi Alone Shayari
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!
alone shayari in english
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !
किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!
Alone Shayari 2 Lines
अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !
भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है..!!!
alone sad shayari in english
मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे
दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे !
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !
Alone Sad Shayari in Hindi
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !
ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!!
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!!!
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी, तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!!!
तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!
Feeling Alone Sad Shayari
चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं..!!!
आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!!!
सुनो, अब सिर्फ दर्द है,
डर नहीं तुम्हे खोने का..!!!
हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान बनो,
अब किसी के दिल से मत खेलना, किसी एक की जान बनो..!!!
जख्म वहीं से मिले,
जहां से मरहम की उम्मीद थी..!!!
मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता..!!!
इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा..!!!
खुद का भी हाल देखने की फुर्सत नही मुझ,
और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे हैं..!!!
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है..!!!
यूं ही नहीं होती जनाजे में भीड़ साहब,
हर इंसान चला जाने के बाद अच्छा लगता है..!!!
मत किया कर इतनी उम्मीद ए दिल,
दिल हर किसी की दुनिया अलग है..!!!
घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है..!!!
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शक्श के लिए..!!!
मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान,
क्या-क्या छिन गया हमसे यहां तक पहुंचते पहुंचते..!!!
Alone Sad Shayari For Boys
मेरा लहजा ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान हैं..!!!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी..!!
किसी के पास यकीन का इक्का हो तो बताना,
हमारे तो सारे भरोसे के पत्ते जोकर निकले..!!!
पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे है,
क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है..!!!
alone shayari 2 lines
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है..!!!
किरदार में मेरे भले ही अदाकारी नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारी नहीं है..!!!
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सर दर्द मिला..!!!
नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे,
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे..!!!
मुझे संभालने में इतनी एहतियात ना कर,
बिखर ना जाऊं कहीं मैं तेरी हिफाजत में..!!!
जिसने तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया,
उसे कहना यूँ किसी का हक़ मारा करते.!!!
पिछले जन्म में कौन सी खुशी दे दी थी मेरे मालिक,
जिसकी कीमत इस जन्म में रो रोकर चुकानी पड़ रही है..!!!
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !
जिनका दिल अच्छा होता है
उनके नसीब ख़राब होते हैं !
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !